पठान के बाद अब 'टाइगर3' में अपने एक्शन मूव्स करती दिखाई देगी Shahrukh-Salman की जोड़ी, बड़े लेवल पर बन रहा सेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पठान के बाद अब ‘टाइगर3’ में अपने एक्शन मूव्स करती दिखाई देगी Shahrukh-Salman की जोड़ी, बड़े लेवल पर बन रहा सेट

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 पर सबकी नज़रे अटकी हुई हैं खासतौर पर जब से इस

फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख़ के साथ सलमान का एक्शन अंदाज़ करते हुए देखने से लेकर अबतक फैंस की नज़रे इन्हे फिर दोबारा देखने को तड़प रही हैं। फिल्म कारन-अर्जुन से अपनी जोड़ी के लिए फेमस सलमान खान और शाहरुख़ खान दोनों ही खांस अपने जबर्दरस्त एक्शन मूव्स के लिए बॉलीवुड जगत में खूब मशहूर हैं। और ऐसे में इन दोनों को साथ देखने की बेकरारी भला फैंस में कैसे ना हो। 
टाइगर 3 पर टिकी हैं सबकी नज़र 
1679480784 tiger 3 release date 2023
ऐसे में अब सबकी नज़रे बस फिल्म टाइगर 3 पर अटकी हुई हैं जिसमे पठान में केमीओ रोल कर चुके सलमान की तरह अब शाहरुख़ को भी फिल्म टाइगर 3 में देखे जाने की सम्भावना हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर 3 के मेकर्स इन दिनों इस एक्शन सीक्वेंस को फिल्मान की तैयारियों में लगे हैं। फिल्म निर्माता फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान के एक्शन सीन के लिए एक विशाल सेट का निर्माण करेंगे और जिसे बनाने में लगभग 45 दिन लगेंगे। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “सलमान खान और शाहरुख खान ‘टाइगर 3’ में फिर से पर्दे पर दिखाई देंगे और आदित्य चोपड़ा और निर्देशक मनीष शर्मा ने इसे फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज एलिमेंट बनाने की योजना बनाई है. YRF ने चुपचाप एक विशाल सेट बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिसमें काफी समय लगेगा. एक सीन शूट करने के लिए लगभग 45 दिन लगेंगे जिसमें सलमान और शाहरुख जबरदस्त एक्शन करने के लिए तैयार हैं!” 
अपनी बात को आगे बताते हुए सूत्र ने कहा, “जब सलमान शाहरुख खान की मदद करने के लिए ‘पठान’ में दिखाई दिए, तो सिनेमाघरों में खलबली मच गई और लोग पागल हो गए कि उनके सबसे बड़े सिनेमा के आदर्शों ने लोगों को पीट-पीटकर मार डाला! अब, यह टाइगर 3 में दोहराए जाने का समय है और सलमान और शाहरुख से उम्मीद करते हैं.”  
प्राइम वीडियो पर भी उतरीं पठान 
1679480828 salman khan shah rukh khan pathaan tiger 3
बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाने के बाद अब शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड और सक्सेसफुल फिल्म ‘पठान’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 मार्च यानी आज रिलीज कर दिया गया है। वहीं फैंस सोशल मीडिया पर ‘पठान’ के प्राइम वीडियो पर देखने की खुशी जाहिर करते हुए इसे जमकर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। साथ ही कई फैंस ने थिएट्रिकल रिलीज में डिलीट किए सीन को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने की बात भी की है और कई ने इसके डॉयलोग्स को भी ट्रेंड किया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।