बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी
गर्लफ्रेंड सबा आजाद इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए है। यह कपल इन दिनों साथ में
अपने वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं । पहले यह दोनों पेरिस में घूम रहे थे। पेरिस के
बाद अब यह कपल लंदन में अपना वैकेशन एन्जॉय कर रहा है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया
पर वायरल हो रही है।
ऋतिक रोशन और सबा
आजाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर दोनों अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते है । अक्सर इस कपल को साथ में एन्जॉय करते स्पॉट किया जाता रहा है । कुछ समय
पहले यह दोनों पेरिस में घूम रहे थे , जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही
थी । पेरिस के बाद अब यह कपल लंदन में घूमने निकले हुए है , जिसकी तस्वीरें भी सोशल
मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ।
सबा आजाद ने अपने
इंस्टाग्राम पेज पर लंदन से उनकी और ऋतिक की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है ,
जिसमें दोनों साथ में खूब एन्जॉय करते और मजे करते नजर आ रहे है। यह लंदन के एक क्लब की तस्वीर है , जिसमें ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ में काफी खुश लग रहे है और बहुत एन्जॉय कर रहे है । इस पोस्ट के साथ सबा आजाद ने कैप्शन में लिखा- Where the jazz cats at??
सुजैन खान से
रिश्ता टूटने के बाद ऋतिक सबा को डेट करने लगे । आए दिन दोनों की साथ में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है । ऋतिक
और सबा को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
दोनों एक दूसरे को डेट तो कर रहे है , लेकिन शादी को लेकर फिलहाल दोनों में से
किसी ने कुछ नहीं कहा है ।
के वर्कफ्रंट की बात करें , तो ऋतिक दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के‘ को
लेकर सुर्खियों में बने हुए है । इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी नजर
आने वाली है ।