टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा TRP के साथ कॉन्ट्रोवर्सीज में भी बना रहता है। इस शो को फैंस का तो खूब प्यार मिल रहा है लेकिन इस शो की कास्ट को लेकर आये दिन नई- नई खबरे सामने आ रही है। हाल ही में ये शो तब खबरों में आया था जब पारस कलनावत को अचानक ही शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। मेकर्स के इस फैसले बाद खूब बवाल हुआ था।
वही अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसके बाद इस शो के फैंस को एक बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो इस शो से अब एक और एग्जिट हो सकती है। यानी की एक और एक्टर अब शो को अलविदा कहने वाला है। दरअसल, अब जल्द ही शो में गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान एक बार फिर शाह और कपाड़िया परिवार साथ में आएगा। अब जब भी दोनों परिवार साथ आता है तो कुछ न कुछ कांड जरूर होता है। तो अब जब दोनों परिवार पूजा करेंगे तभी किंजल को डिलीवरी पेन होगा।
दरअसल, शाह परिवार के साथ किंजल भी कपाड़िया हाउस में पूजा के लिए जाती हैं। पूजा में काफी देर तक सभी खड़े होते हैं तो इस वजह से किंजल का वाटर बैग फट जाता है। किंजल को दर्द होने लगता है और अब किंजल को अस्पताल ले जाया जाता है। इस दौरान बा और अनुपमा भी किंजल के साथ होंगे।
अस्पताल जाने के बाद किंजल बच्चे को जन्म देगी और पूरा परिवार खुश हो जाएगा। घर में नन्हे महमान के आने से सभी खुशी में झूमेंगे, लेकिन ये खुशियां ज्यादा देर तक नहीं रहेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिलीवरी के बाद किंजल की हालत बिगड़ेगी और वो मर जाएगी।
दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह ये शो छोड़कर जा रही हैं। उनके किरदार को फिर कुछ ऐसे खत्म किया जाएगा। हालांकि, ये बात कितनी सच साबित होती है ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।