मोहिना कुमारी ससुराल जाने से पहले अपनी माँ से लिपटकर रोईं फूट-फूट कर,वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मोहिना कुमारी ससुराल जाने से पहले अपनी माँ से लिपटकर रोईं फूट-फूट कर,वीडियो वायरल

टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह और सुयश महाराज बीते सोमवार की रात शादी के बंधन में बंध गए

टीवी एक्ट्रेस  मोहिना कुमारी सिंह और सुयश महाराज बीते सोमवार की रात शादी के बंधन में बंध गए हैं। मोहिना और सुयश महाराज की ग्रैंड वेडिंग हरिद्वार में सम्पन्न हुई है। मोहिना के फैंस उनकी शादी से हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक नजर आए। 
1571221822 riva
यही वजह है कि मोहिना की शादी की रस्मों से लेकर शादी तक की हर तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अब रीवा की राजकुमारी की शादी को देखने के लिए लोगों का बेचैन होना तो लाजमी हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। इसी बीच मोहिना का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर उसने फैंस की आंखे भी नम हो जाएंगी। 
1571221841 m
यह वीडियो मोहिना की विदाई का है। इस वीडियो में रीवा की राजकुमारी अपनी मां से लिपटकर जोर-जोर से रोती दिखाई दे रही हैं,साथ ही वह अपने शादी के जोड़े में नजर आ रही है।
1571221859 mohina
 इस वायरल वीडियो में मोहिना के साथ उनके पति सुयश भी साथ में खड़े हुए दिख रहे हैं। वहीं सुयश के ठीक बराबर में फूलों से सजी हुई कार नजर आ रही है जिसमें बैठकर यह राजकुमारी अपने ससुराल जाएगी। 
1571221882 12
यहाँ देखिए मोहिना की विदाई का वीडियो…

वीडियो देखकर साफ है कि मोहिना अपने परिवार से दूर जानें की वजह से काफी दुखी हैं। वैसे दुखी होने के पीछे की कहानी एक और भी है कि अब शादी के बाद मोहिना कभी एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ नहीं अजमा पाएंगी। क्योंकि शादी पक्की होते ही मोहिना ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि अब वो दोबारा एक्टिंग नहीं करेंगी।
1571221890 71148600 137109087669299 2906535346475813252 n
वैसे मोहिना के इस बड़े फैसले के बाद हो सकता है कि वो अपने डांस को कभी नहीं भूल पाएंगी। क्योंकि शादी के समय भी मोहिना राजकुमारी ठुमके लगाते हुए नजर आई। मोहिना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया भी हुआ है।

View this post on Instagram

#SUMOKISHAADI

A post shared by kaira_shivin_lover❤️(23.5Kfam) (@kairaz_crazy_fan) on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।