बॉलीवुड की नई-नवेली जोड़ी कही जाने वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे सिद्धार्थ-कियारा की शादी के बाद से भी लगातार रिसेप्शन पार्टी की धूम देखने को मिल रही हैं। साथ ही दोनों के शादी के अलग-अलग रश्मों की तस्वीरें भी अब देखने को मिल रही हैं। लेकिन इस बीच कियारा आडवाणी का एक ऐसा लुक सामने आया है जिसे देखने के बाद अब एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बीते दिन अपनी शादी के बाद पहली बार साथ स्पॉट हुए। शादी के दो हफ्ते बाद पहली बार साथ नजर आए सिद्धार्थ और कियारा दो हंसों के जोड़े से कम नहीं लग रहे थे। हाल ही में दोनों कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया हैं। जहां नयी नवेली दुल्हन कियारा आडवाणी का लुक देखकर अब फैंस जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
दोनों की वायरल हो रही इन तस्वीरों में दोनों कपल हाथों में हाथ थामे सिद्धार्थ और कियारा बिल्कुल बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की तरह लग रहे थे। जहां दोनों की बॉन्डिंग लोगों को पसंद आ रही है, वहीं कियारा का लुक नेटिजन्स को रास नहीं आ रहा है। नई नवेली दुल्हन का यह सिंपल सा लुक उन्हें नेटिजन्स के निशाने पर ले आया है और अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सिद्धार्थ जहां व्हाइट पैंट और हल्के पर्पल कलर की टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं, वहीं कियारा आडवाणी ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रही हैं। गॉगल्स लगाकर पूरे स्वैग के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते इस कपल को देख बहुत से लोग खुश हुए, वहीं कुछ लोगों अब कियारा आडवाणी के इतने सिंपल से लुक पर जमकर सवाल खड़े करना भी शुरू कर दिए हैं। साथ ही एक्ट्रेस को अब जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।
नेटिजन्स अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए अजीबोगरीब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इन्हें सिर्फ और सिर्फ फैशन सूझता है हर वक्त, न मंगलसूत्र न ही सिंदूर।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘ये अभी भी कुंवारे लगते हैं ऐसा क्यों’ इसके साथ ही बहुत से लोग और भी उल्टे-सीधे कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दे की बीते दिन कियारा आडवाणी ने अपनी संगीत की तस्वीरें शेयर की थी जिसपर अब फैंस खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।