Bigg Boss 16 से निकलने के बाद Priyanka Chahar Choudhary ने सुनाई अपनी आपबीती, कहा- घर तक नहीं... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 16 से निकलने के बाद Priyanka Chahar Choudhary ने सुनाई अपनी आपबीती, कहा- घर तक नहीं…

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस अब भले ही खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो में

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस अब भले ही खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो में आए सभी कंटेस्टंट घर से बाहर आने के बाद भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में इस सीजन में एक कंटेस्टेंट ने काफी ज्यादा दर्शकों का दिल जीता हैं। जी हां ये कंटेस्टंट कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी हैं। प्रियंका ने बिग बॉस के इस 16वें  सीजन में अपने गेम से हर किसी को दीवाना बना दिया हैं। ऐसे में अब घर से बाहर आने के बाद प्रियंका ने कुछ ऐसे खुलासे कर दिए है जिसे सुनकर आप भी शॉक हो जाएंगे। 
1676802567 293631871 145586561414995 8687543761342179886 n
दरअसल घर से बाहर आने के बाद प्रियंका लगातर मीडिया को इंटरव्यू दे रही हैं। ऐसे में अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू ने प्रियंका इस बात का खुलासा करते हुए दिखी है की- बिग बॉस से बाहर आने के बाद उनके पास अभी कोई घर नहीं है और वह मुंबई में घर तलाश कर रही हैं। 
1676802585 320932221 3343228682616162 7061321393950885839 n
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं मुंबई में रहना चाहती हूं और मेरे पास अभी यहां पर घर नही है। यहां तक कि मेरे पास कार भी नहीं है। इस वक्त मेरे पास सिर्फ फोन है और अभी मैं आप सबके साथ बिजी हूं। बस मैं सब कुछ मैनेज कर रही हूं। मैं जब से बाहर आई हूं मुझे शहर का माहौल पूरी तरह बदला हुआ लग रहा है। मैं बस अभी इन चीजों को एंजॉय कर रही हूं। 
1676802608 323816384 625673745994570 3867112832034094546 n
बता दे की बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट लगातार पार्टी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां घर से बहार आने के बाद सबसे पहले सभी कंटेस्टेंट इंडस्ट्री की जानी- मानी निर्माता निर्देशक फराह खान के घर भी पार्टी के लिए पहुंचे हुए थे। ऐसे में भले ही बिग बॉस के इस 16वें सीजन के विनर एमसी स्टैन हैं लेकिन इस सीजन में प्रियंका ने अपने गेम से सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित किया था। 
1676802623 bigg boss 16 most popular1
वही अब शो से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी दिख रहे हैं।  बता दे की बिग बॉस का ये सीजन काफी ज्यादा हिट रहा  था। इस सीजन को दर्शकों का भी ढेरो प्यार मिला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।