Anupama छोड़ने के बाद Sudhanshu Pandey के हाथ लगा ये रियलिटी शो, जाने क्या है सच्चाई After Leaving Anupama, Sudhanshu Pandey Got This Reality Show, Know What Is The Truth
Girl in a jacket

Anupama छोड़ने के बाद Sudhanshu Pandey के हाथ लगा ये रियलिटी शो, जाने क्या है सच्चाई

अनुपमा शो से सुधांशु पांडे का बाहर जाना उनके फैंस के लिए एक झटका था। एक्टर अब राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ का हिस्सा नहीं है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव में दिया। इसके बाद से ये बातें आने लगीं कि रूपाली गांगुली या फिर मेकर्स से अनबन की वजह से उन्होंने ये शो छोड़ा है। फाइनली वनराज ने इसपर चुप्पी तोड़ी है

  • टीवी शो अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कह दिया है
  • सुधांशु पांडे बिग बॉस नहीं इस रियलिटी शो में नजर आएंगे 

Snapinsta.app 417469702 18444857029000710 2702241959804167022 n 1080

पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कह दिया है। वहीं, सुधांशु ने एक वीडियो के जरिए इसकी घोषणा की जिसके बाद से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हैं। इसके बाद से खबरें आने लगीं कि एक्टर सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आएंगे। लेकिन ये जानकारी गलत साबित हुई। आइए जानते हैं क्या है सच्चाई

जानें सुधांशू पांडे ने क्यों छोड़ा ‘अनुपमा’ शो



सुधांशु पांडे ने पिंकविला संग बात करते हुए अनुपमा को छोड़ने का कारण बताया. उन्होंने कहा, “समय आ चुका था और मुझे ये लग रहा था कि 4 साल से मैंने इस किरदार को बहुत कुछ दिया है. मैं जितने कलर्स और शेड्स ला सकता था, सब किया.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लग रहा था कि काफी समय से मैं शायद एक अभिनेता के रूप में थक गया हूं, साथ ही उन्होंने बताया, जिस दिन शो छोड़ा उस दिन में मैंने सबको गले लगाकर अलविदा कहा।

Snapinsta.app 400750244 18401932249000710 4918213573414912674 n 1080

करण जौहर के साथ हुई बड़ी डील

हालांकि अब इन सभी बातों पर फुल स्टॉप लगाते हुए वनराज ने खुद ही इस बात को क्लियर कर दिया है। उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उन्होंने रियलिटी टीवी स्टार और जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर के साथ एक रियलिटी सीरीज में नजर आएंगे। जी हां, सही सुना आपने। मीडिया के एक रिपोर्ट के अनुसार सुधांशु अब करण जौहर के साथ अमेजन प्राइम वीडियो पर रियलिटी शो द ट्रैटर्स का हिस्सा होंगे।

रियलिटी शो ‘द ट्रैटर्स’ में कंटेस्टेंट के तौर पर आएंगे नजर

द ट्रैटर्स इसी नाम की आई अमेरिकी सीरीज का हिंदी वर्जन होगा। करण जौहर इस शो को होस्ट करेंगे। उनसे काफी समय से इसको लेकर बातचीत चल रही थी और अब उन्होंने इसके लिए हां कर दी है। वह इस शो पर एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे। इस खेल का हिस्सा बने रहने के लिए प्रतियोगियों को कई सारे टास्क और चैलेंजेस दिए जाते हैं जिनमें लगातार अच्छा परफॉर्म करते हुए उन्हें आगे बढ़ना होता है।

Snapinsta.app 336804933 613072440665029 3510847229096620104 n 1080

इस OTT पे स्ट्रीम होगी ‘द ट्रैटर्स’ शो

इस शो को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। सुधांशु को इसके लिए काफी बड़ा अमाउंट पे किया जा रहा है। पेमेंट को लेकर काफी समय से बातचीत चल रही थी और अब ये फाइनल बातचीत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।