कुंडली भाग्य के बाद धीरज धूपर ने झलक दिखला जा ने भी तोडा नाता?, क्या है इस बड़े फैसले की वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुंडली भाग्य के बाद धीरज धूपर ने झलक दिखला जा ने भी तोडा नाता?, क्या है इस बड़े फैसले की वजह?

हैंडसम हंक धीरज धूपर पॉपुलर शो कुंडली भाग्य मे करण लूथरा का किरदार निभाकर एक्टर घर- घर मे

हैंडसम हंक धीरज धूपर टीवी इंडस्ट्री पर इस वक़्त राज कर रहे है। पॉपुलर शो कुंडली भाग्य मे करण लूथरा का किरदार निभाकर एक्टर घर- घर मे मशहूर हो गए। इतनी पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद अचानक से एक्टर ने शो क्विट करने का फैसला ले लिया। इस फैसले ने धीरज के फैंस को एक बड़ा झटका दिया था। इस दुख से फैंस अभी उभर ही रहे थे कि एक और बड़ी शॉकिंग खबर सामने आ गयी है। 
1663831332 295272593 1094704158142263 2646134595301450176 n
आपको बता दे, कुंडली भाग्य छोड़ने के बाद धीरज धूपर इन दिनों फेमस डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ मे नज़र आ रहे थे। इस शो मे उनके डांस ने एक बार फिर ऑडियंस को इम्प्रेस कर दिया। लेकिन अब एक बार फिर धीरज धूपर से जुडी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 
1663831346 305538260 746962266601605 6178224978279290946 n
खबरों की माने तो एक्टर ने अब झलक दिखला जा को भी अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स कि माने तो, धीरज धूपर बीते मंगलवार से सेट पर नहीं आए हैं और न ही वो प्रैक्टिस कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, धीरज धूपर शो ‘शेरदिल शेरगिल’ और ‘झलक दिखला जा’ के शूट को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं। 
1663831408 291851148 740420600528268 5624069163696891449 n
दोनों शो एक साथ करने कि वजह से उनके पास बहुत कम समय बचता है। जिसकी वजह से वो थकान महसूस करते हैं, जिसके बाद धीरज ने शो को क्विट करने का फैसला लिया। वही, धीरज धूपर को बीते हफ्ते सेट पर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ा था। 

खबरों की माने तो, अभी एक्टर की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। ऐसे मे झलक दिखला जा 10 को शुरू मे ही धीरज धूपर शो से बाहर हो गए है। उन्होंने टीम को एक वीडियो मैसेज भेजकर अपनी कंडीशन साफ़- साफ़ बता दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।