KGF 2 के बाद फिर धमाल मचाने वाले है संजय दत्त, कई साल बाद करेंगे इस डायरेक्टर के साथ काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KGF 2 के बाद फिर धमाल मचाने वाले है संजय दत्त, कई साल बाद करेंगे इस डायरेक्टर के साथ काम

संजू बाबा यानी संजय दत्त अधीरा के रूप में खतरनाक विलन बने हुए है। संजय की परफॉरमेंस को

KGF 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस कर रही है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार यश लीड रोल में है तो वही बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त अधीरा के रूप में खतरनाक विलन बने हुए है। संजय की परफॉरमेंस को काफी सराहा जा रहा है और लोग उन्हें अधीरा के लिए बधाइयाँ दे रहे है। संजय दत्त अब अपनी आने वाली फिल्मो की तैयारियों में लग गए है। 
1650350606 116678774 288662895756980 4981855543544438800 n
KGF 2 की पूरी टीम, यश  से लेकर संजय दत्त और डायरेक्टर प्रशांत नील इस वक़्त KGF 2 की सफलता से ख़ुशी मन रहे होंगे। KGF 2 ने बाहुबली और RRR जैसी फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अब इस फिल्म के एक्टर्स अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे है। 
1650350623 276145182 107599525139525 6750115344269837120 n
एक तरफ जहा संजय दत्त के फैंस उनकी KGF 2 की सफलता से खुश है तो वही अब उन्हें इंतज़ार है संजय की आने वाली नयी फिल्म का।  संजय दत्त भी अपनी आने वाली फिल्मो के लिए तैयारियां कर रहे है। अब संजय दत्त ने खुद भी एक इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म पर बात करते हुए बताया की निर्देशक संजय गुप्ता के साथ एक और फिल्म की प्लानिंग में लग गए है। 
1650350634 46 2
आपको बता दे की संजय गुप्ता के साथ संजय दत्त इससे पहले ‘कांटे’, ‘ज़िंदा’ और आतिश जैसी फिल्मो में काम कर चुके है।  और उन्होंने एक बाद फिर उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा ‘अब बहुत जल्द, हम साथ आ रहे है।  मैं और संजय गुप्ता। हम एक और फिल्म बनाने वाले है आने वाले कुछ महीनो में। मैं काफी उत्सुक हूँ।  उनके साथ काम करना मज़े का होता है। उनके साथ इतने सालो बाद काम करने के लिए उत्सुक हूँ। “
1650350648 273599875 1129761797855376 4433803145242704485 n
रणबीर के साथ आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ के बारे बताते हुए उन्होंने कहा ‘ ये फिल्म एक डकैत की बदले की कहानी पर बनी फिल्म है जिसे कारन मल्होत्रा बना रहे है। वह एक लौते ऐसे डायरेक्टर है जो ऐसी फिल्म बनाने की काबिलियत रखते है, आज के बॉलीवुड में।  ‘शमशेरा’ एक डकैत की फिल्म ज़रूर है लेकिन आज के टाइम के हिसाब से है। “
1650350662 264471931 273247161515390 1088422296223022483 n
KGF 2 के बाद अब लगता है संजय दत्त अपने लिए बेस्ट फिल्म ही चुनना पसंद कर रहे है।  फिल्मो की कहानी को बड़े ही ध्यान से समझ कर ही फिल्म बनाने के लिए हामी भर रहे है संजू बाबा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।