इन दिनों झक्कास
एक्टर अनिल कपूर अपनी हालिया रिलीज जुग जुग जियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए
हैं। इस फिल्म में वह एक्टर वरुण धवन के पापा का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं इस
फिल्म में नीतू कपूर और कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं। भले ही फिल्म चौथे दिन
ही कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन फिल्म में अनिल कपूर की एक्टिंग की हर कोई
तारीफ कर रहा है। इसी के साथ अब एक्टर के हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है। जिसकी
जानकारी खुद एक्टर ने दी।
पिछले काफी वक्त से
सलमान खान स्टारर नो एंट्री के सीक्वल को लेकर खबरें सामने आ रही थी। कहा जा रहा
था कि एक बार फिर इस फिल्म के सीक्वल में सलमान खान के साथ अनिल कपूर और फरदीन खान
की तिगड़ी देखने को मिलने वाली है। ऐसे में अब अनिल कपूर ने खुद इस बात खुलासा कर
दिया है कि वह नो एंट्री के सीक्वल का हिस्सा बनने वाले हैं।
हाल ही में दिए अपने
एक इंटरव्यू में एक्टर ने उन एक्टर्स के
नाम का जिक्र किया, जिनके साथ वो आने
वाले समय में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं नए अभिनेताओं के साथ भी काम करना चाहता हूं। मैं आमिर
खान के साथ एक कॉमेडी फिल्म करना चाहता हूं।‘ इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह सलमान के अलावा किस दूसरे खान के साथ काम
करने की इच्छा रखते हैं।
अनिल ने आगे कहा, ‘लोग नो एंट्री 2
का इंतजार कर रहे हैं। यह शानदार होगा और मैं फ्रेंचाइजी में वापस आने का इंतजार
कर रहा हूं। अनीस बज्मी और सलमान जल्द ही शूटिंग की टाइमलाइन तय करेंगे।‘ इसी के साथ बताते चले कि अनिल सलमान खान के साथ ‘नो एंट्री 2‘ के लिए कमर कस रहे हैं, जिसके अगले साल
की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म को एसकेएफ, बोनी कपूर और जी स्टूडियो साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाले
हैं।
बता दें कि साल 2005 में अनिल कपूर और सलमान खान स्टारर नो एंट्री रिलीज हुई थी। फिल्म में फरदीन
खान, ईशा देओल,
लारा दत्ता और सेलिना
जेटली जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धांसू
कमाई की थी। इस फिल्म के सीक्वल का फैंस लंबे अरसे से इंतजार कर रहे हैं।