Jennifer Mistry के बाद Monika Bhadoriya ने लगाए Asit Modi पर आरोप, बोलीं 'गुंडागर्दी है सेट पर..' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jennifer Mistry के बाद Monika Bhadoriya ने लगाए Asit Modi पर आरोप, बोलीं ‘गुंडागर्दी है सेट पर..’

शो तारक मेहता में बावरी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी मेकर्स की पोल खोलकर

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, बीते कुछ दिनों से कंट्रोवर्सी का हिस्सा बना हुआ है। इस शो के कलाकार मेकर्स पर कई आरोप लगा चुके हैं। हाल ही में जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। इसी बीच अब शो में बावरी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी मेकर्स की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा है कि ये एक्टर्स को कुत्ते की तरह ट्रीट करते हैं, कोई मुंह न खोले इसलिए बॉन्ड साइन करवाते हैं। 
1684475900 345552798 9179913168750588 380375668640519880 n
मोनिका ने रिवील किया कि जब उन्होंने 2019 में शो छोडा तो उनकी करीब 4-5 लाख रुपए तक की फीस उन्हें चुकता नहीं की गई। उन्होंने हर एक्टर्स का पैसा रोक कर रखा है, चाहे वो राज अनादकट हो या फिर गुरुचरण सिंह। ऐसा नहीं है कि प्रोड्यूसर्स के पास पैसे नहीं हैं, वे बस टॉर्चर करने के लिए लोगों के साथ ऐसा करते हैं।
1684475923 31479099 250497632182994 5822295453579870208 n
मोनिका भदौरिया ने बताया कि उनकी दिवंगत मां जब कैंसर से जूझ रही थीं तो मेकर्स ने उनकी कोई मदद नहीं की। मोनिका ने कहा, ‘मैं रात में अस्पताल में रुकती थी और वो सुबह मुझे अर्ली शूट के लिए बुलाते थे। मैंने उनसे कहा था कि मैं इस वक्त शूट की हालत में नहीं हूं, तो फिर फोर्स करते थे। सबसे बुरी बात ये थी कि शूटिंग सेट पर आने के बाद भी मुझे सिर्फ इंतजार करना होता था, मेरा कुछ काम ही नहीं होता था।’
1684475931 40390559 414274815766925 1706217590356001176 n
वहीं, जब मोनिका की मां ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो असित मोदी ने उन्हें कॉल करके सांत्वना तक नहीं दी। एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं ट्रॉमा में थी, लेकिन 7 दिन बाद असित ने फोन किया तो सिर्फ इसलिए कि मैं शूटिंग पर लौट आऊं। जब मैंने कहा कि मैं इस हालत में नहीं हूं, तो उसकी टीम ने कहा- ‘हम आपको पैसा दे रहे हैं, हम जब चाहें तब आपको खड़ा होना पड़ेगा, चाहें आप की मम्मी एडमिट हो या कोई और।’ मैं सेट पर गई क्योंकि मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था, मैं हर दिन रोती थी। ऊपर से उनका टॉर्चर और मिसबिहेव भी करते थे। शूटिंग से 1 घंटा पहले सेट पर बुला लेते थे, इतनी गुंडागर्दी है उनके सेट पर।”
1684475977 asit one one
एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने कहा कि मुझे काम ही नहीं करना है, ऐसी जगह पर जहां आपको काम करने की बजाय ये लगे कि इससे अच्छा तो सुसाइड कर लो। जो कोई आ रहा है बदतमीजी से बात कर रहा है, सोहेल सबसे बदतमीजी से बात करता है।” 
1684475943 14240618 131943220594470 1502769454 n
बाकी कास्ट को लेकर मोनिका ने कहा, ‘जो शो में हैं, वो बात बोलेंगे नहीं। असित मोदी में मुझसे ये कॉन्ट्रेक्ट तक करवाया था कि मैं मीडिया से बात न कर सकूं। जेनिफर जी ने भी बात नहीं की जब दूसरे एक्टर्स ने शो को छोड़ा, जब उनके साथ चीजें हुईं तो उन्होंने बोला। सबको अपनी जॉब बचानी है, जितना टॉर्चर उन्होंने किया है, किसी ने नहीं किया।’
1684475960 64502131 1052984948233443 3338146774586483789 n
आखिर में मोनिका ने कहा, ‘मुझे शो के लिए हर महीने 30 हजार रुपये मिलते थे। उन्होंने प्रॉमिस किया था कि 6 महीने के बाद मेरी फीस बढ़ा देंगे लेकिन कभी ऐसा हुआ नहीं। वो पैसे की बेईमानी करते हैं। सच वो कुत्ते के जैसा ट्रीट करते हैं। उन्होंने मेरे साथ बहुत गंदा बर्ताव किया है और उससे भी बुरा उनका ईपी सोहेल रहमानी है, वो बहुत बदतमीज है। उन्होंने नट्टू काका को भी अब्यूज किया था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।