200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में Jacqueline Fernandes और Nora Fatehi के बाद टीवी की इस हसीना ने दर्ज कराया बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में Jacqueline Fernandes और Nora Fatehi के बाद टीवी की इस हसीना ने दर्ज कराया बयान

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े हुए 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नाडिस और नोरा फतेही

ठग सुकेश
चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस ने बॉलीवुड की हसीनाओं को अपने लपेटे में ले लिया।
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में जैकलीन फर्नाडिस बीते कई समय से ईडी दफ्तर के चक्कर काट रही है लेकिन अभी
तक इस मामले से उनका नाम साफ नहीं हुआ है। इसके साथ ही एक्ट्रेस नोरा फतेही को भी
इस मामले में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया लेकिन अब इन बी टाउन हसीनाओं
के बाद टीवी की एक एक्ट्रेस का नाम भी इस केस में शामिल होता नजर आ रहा है।

1672825736 chahat khanna (20)

टीवी एक्ट्रेस
चाहत खन्ना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहती
है। चाहत खन्ना का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है। चाहत
किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी ही रहती है। कुछ समय पहले ही चाहत खन्ना
उर्फी जावेद से जुबानी जंग की वजह से काफी सुर्खियों में छाई रही और अब चाहत खन्ना
का नाम सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हो गया है। 

1672825752 chahat khanna (5)

चाहत खन्ना ने
हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े इस मामले
में अपना बयान दर्ज कराया है। सूत्रों की मानें तो
, सुकेश की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी ने ही चाहत खन्ना को
उनसे मिलवाया था और उसे महंगे तोहफे भी दिए थे। पिंकी ईरानी ने सिर्फ चाहत खन्ना
को ही नहीं बल्कि निक्की तंबोली
, सोफिया सिंह,
अरुषा पाटिल की भी मुलाकात सुकेश से कराई थी।
इन चारों एक्ट्रेस को सुकेश चंद्रशेखर ने कई जाने माने ब्रांडों के महंगे उपहार
दिए थे।

1672825878 1

बता दें कि जब
पिंकी ईरानी ने चाहत खन्ना को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था
, तो उस वक्त एक्ट्रेस को सुकेश ने कथित रूप से 2 लाख रुपये और एक नीले रंग की ब्रांडेड घड़ी दी
थी। इसके साथ ही बाकी एक्ट्रेस को भी सुकेश चंद्रशेखर ने कई मंहगे तोहफे दिए थे।
बता दें कि पिंकी ईरानी को नवंबर में ही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने
गिरफ्तार कर लिया था।

1672825991 2

अब इस मामले में
जैकलीन फर्नाडिस और नोरी फतेही के बाद चाहत खन्ना ने भी अपना बयान दर्ज करा दिया
है। अब इस मामले में चाहत खन्ना की मुश्किलें कम होती है या और भी ज्यादा बढ़ती है
,
ये देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।