युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री के संग जोस बटलर ने लगाए जमकर ठुमके, वीडियो पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री के संग जोस बटलर ने लगाए जमकर ठुमके, वीडियो पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

गुजरात टाइटंस से आईपीएल 2022 ट्रॉफी गंवाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और जोस

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा अक्सर अपने डांस वीडियो को लेकर
सुर्खियों में बनी रहती हैं। धनश्री कभी बॉलीवुड सेलेब्स तो कभी क्रिकेटर्स के साथ
थिरकती नजर आती हैं। एक बार फिर धनश्री का लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है। वीडियो में चहल की वाइफ के साथ क्रिकेटर जोस बटलर ठुमका लगाते
दिखाई दे रहे है। इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और वीडियो पर काफी
मजेदार रिएक्शन भी दे रहे है।

1653911928 280568773 765733998168751 169790509395169120 n

धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिनाले मैच के बाद हुई पार्टी की
तस्वीरें साझा की और साथ में एक मजेदार वीडियो भी देखने को मिला। वीडियो में
राजस्थान रॉयल्स के मेंबर्स युजवेंद्र चहल और जोस बटलर भी उनके साथ डांस करते नजर
आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री ने कैप्शन में लिखा
, ‘ये बस हम हैं..नारंगी और बैंगनी के बीच में गुलाबी

1653911938 284962877 313310420997287 6576381160969532693 n

वीडियो की शुरुआत में चहल और बटलर एक साथ खड़े नजर आते है जिसके बाद चहल अपनी
वाइफ को फ्रेम में आने का इशारा करते है। चहल के बुलाने पर धनश्री उनके बीच में
आकर खड़ी हो जाती है जिसके बाद वह डांस स्टेप करने लगती है और उनके पीछे खड़े दोनों
क्रिकेटर उन्हें फॉलो करने लगते है।

हालांकि थोड़ी ही देर में चहल तो थककर साइड में खड़े हो जाते है लेकिन बटलर
फुल फॉर्म में धनश्री के साथ कदम से कदम मिलाते हैं। दोनों एक साथ काफी जबरदस्त
डांस करते है लेकिन लास्ट में बटलर और चहल दोनों ही फर्श पर लेट जाते है। वीडियो
को अबतक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।

1653911963 279515022 166617275729199 1040689545560261806 n

वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे है और फैंस ही नहीं कुछ सेलेब्स ने भी इस
मजेदार वीडियो पर कॉमेंट किया है। एक्टर आपारशक्ति खुराना ने वीडियो के कॉमेंट
सेक्शन में हार्ट वाला इमोजी शेयर किया है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा,
चारों तरफ खुशियों की बहार। तो दूसरे ने
लिखा,
बहुत प्यारा! जोस और युज़ी

1653911799 screenshot 1

1653911807 screenshot 2

1653911816 screenshot 3

बता दें कि रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में
आईपीएल का फिनाले मैच खेल गया।
जहां गुजरात टाइटंस ने
राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त देकर ट्रोफी अपने नाम की। तो वहीं राजस्थान
रॉयल्स से युजवेंद्र ने पर्पल कैप हासिल की तो
, जोस बटलर को ऑरेंज कैप
मिली
, जिसकी खुशी में सब ने मिलकर देर रात खूब धमाल मचाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।