पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत में बैन के बावजूद, भारतीय फैंस ने VPN का उपयोग कर उनसे जुड़ने का तरीका खोज लिया। हानिया अपने फैंस के इस प्यार को देखकर इमोशनल हो गईं और सोशल मीडिया पर उनके इस जज्बे की तारीफ हो रही है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर, जो अपनी एक्टिंग और मासूमियत के लिए जानी जाती हैं, भारत में भी बड़ी संख्या में फैंस का दिल जीत चुकी हैं। लेकिन हाल ही में भारत सरकार द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देश में ब्लॉक कर दिया गया, जिससे भारतीय फैंस निराश हो गए। इसके बावजूद उनके चाहने वालों ने हार नहीं मानी और अब VPN की मदद से उनसे जुड़ने का रास्ता निकाल लिया। वहीं फैंस का इतना प्यार देखकर हानिया आमिर भी खुद को रोक नहीं पाई और इमोशनल हो गईं।
इंस्टाग्राम अकाउंट बैन
बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कई कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश में ब्लॉक कर दिया था। इस फैसले के तहत हानिया आमिर, फवाद खान, माहिरा खान और अतीफ असलम जैसे पॉपुलर सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए।
हानिया ने क्या कहा?
हालांकि फैंस ने इसका तोड़ निकालते हुए VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का सहारा लिया और हानिया से जुड़ने लगे। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, “VPN का सब्सक्रिप्शन सिर्फ आपके लिए लिया है।” इस पर हानिया ने प्यार से जवाब दिया “लव यू।” वहीं एक अन्य फैन ने जब उन्हें बताया कि भारतीय फैंस VPN के जरिए उन्हें फॉलो कर रहे हैं, तो हानिया ने लिखा “रो दूंगी।”
“प्यार कमाल का है”
उनका ये इमोशनल कमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस की वफादारी की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “हानिया के चाहने वाले सिर्फ एक झलक के लिए VPN खरीद रहे हैं, ये प्यार कमाल का है।”
Nawazuddin Siddiqui ने Bollywood को बताया चोर, बोले: हमने साउथ से चुराया…
क्या है VPN
VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिससे यूजर्स अपनी ऑनलाइन लोकेशन बदल सकते हैं। जब कोई VPN ऑन करता है, तो उसका IP एड्रेस उस देश का दिखता है जहां इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक नहीं है। इसी कारण भारतीय फैंस हानिया के कंटेंट को बिना रुकावट देख पा रहे हैं।
पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन
भारत सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सख्त रुख अपनाया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए। इसी के तहत कई सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स देश में ब्लॉक कर दिए गए। हालांकि हानिया आमिर के चाहने वालों ने अब ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है, जिसके जरिए लोग अपने पसंदीदा कलाकार तक पहुंच पा रहे हैं।