चोट लगने के बाद Amitabh Bachchan ने दी अपनी हेल्थ अपडेट, कहा- 'पट्टियां बांधे देखा होली दहन..' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चोट लगने के बाद Amitabh Bachchan ने दी अपनी हेल्थ अपडेट, कहा- ‘पट्टियां बांधे देखा होली दहन..’

बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपने एक ब्लॉग में अपनी हाल की चोट के

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपने एक ब्लॉग पर अपनी हाल की चोट के बारे में एक हेल्थ अपडेट साझा किया। जिसमे पहले भी बिग-बी ने अपने एक ब्लॉग के जरिए ही अपनी इस चोट के बारे में बताया था। 
1678173715 330273387 214504404378482 1133023346487596153 n
इस ब्लॉग को शेयर करते हुए बिग-बी ने कहा, “सबसे पहले.. उन सभी के लिए जो मेरी चोट पर अपनी चिंता व्यक्त करते हैं, क्या मैं आपकी प्रार्थनाओं के लिए अपना आभार और प्यार व्यक्त कर सकता हूं. धीरे-धीरे.. इसमें समय लगेगा.. और डॉक्टरों द्वारा जो निर्धारित किया गया है उसका पालन पूरी लगन से किया जा रहा है.. आराम करो और सीने में पट्टी बांध लो.. सभी काम बंद हो गए हैं और स्थिति में सुधार होने और चिकित्सा आश्वासन देने के बाद ही शुरू होगा..लेकिन सभी के लिए मेरा बहुत आभार .. ❤️”
जलसा में दिखा होलिका दहन
1678173948 amitabh bachchan jalsa
जहां हर ओर बस होली के रंग ही छाये हुए दिख रहे हैं वही ये रंग अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ में भी उड़ते हुए नज़र आये। बिग बी ने अपने ब्लॉग में जलसा में हुए होलिका दहन के बारे में बताया। जहां उन्होंने लिखा, “कल रात जलसा में ‘होलिका’ जलाई गई थी, होली के दिन तारीख को लेकर भ्रम हो रहा था.. अब यह हो गया है. आज होली मनाई जा रही है.. और कल.. इसलिए इस असमंजस में जो कुछ किया जा सकता था वो नहीं किया गया.. मैं आराम करता हूं. लेकिन इस खुशी के त्योहार के जश्न की मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.. रंगों की बहार हो होली आपके जीवन में जीवन के बहुमुखी रंग लाए .. और बाद में .. लेकिन अभी के लिए हमेशा की तरह मेरा आभार”.
फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ सेट पर हुआ हादसा 
1678174012 untitled project (5)
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने ब्लॉग द्वारा इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें पसलियों में चोट लगी है। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया था कि उन्हें एक एक्शन सीन करते समय यह चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें शूटिंग छोड़ मुंबई वापस लौटना पड़ा था ,क्योकि उसके बाद बिग-बी की हालत काफी खराब हो गयी थी। 
1678174046 social project k new poster 63f0761852265
इस ब्लॉग को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मैं घायल हो गया – पसली में मांसपेशी फट गई, शूट रद्द कर दिया, हैदराबाद में एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया और घर वापस उड़ गया. स्ट्रैपिंग की जा चुकी है और बाकी की वकालत की गई है. हां दर्दनाक. आंदोलन और श्वास पर, कुछ सामान्य होने से पहले वे कहते हैं कि कुछ सप्ताह लगेंगे. कुछ दवाएं दर्द के लिए भी चल रही हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।