पॉपुलर टीवी एक्टर गश्मीर महाजनी पर हाल ही में दुखों का पहाड़ टुटा है। कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थी कि एक्टर के पिता का निधन हो गया। दरअसल, गश्मीर महाजनी के पिता रवींद्र महाजनी अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इतना ही नहीं फ्लैट से बदबू उठने के बाद पड़ोसियों से पुलिस को इन्फॉर्म किया था, जिसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए उनका दरवाज़ा तोडा और घर से गश्मीर के पिता की लाश मिली थी। कहा गया था कि एक्टर के पिता के मौत कई दिन पहले ही हो चुकी है और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी।
ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्टर गश्मीर महाजनी को खूब ट्रोल किया। ट्रोलर्स का कहना था कि एक्टर ने इतनी लापरवाही कैसे बरती कि उन्हें अपने पिता की कोई खबर ही नहीं थी। न वो उनसे मिलने गए और न ही फ़ोन पर पिता का हालचाल लेना ज़रूरी समझा। अब सोशल मीडिया पर मिल रही इस नफरत के बीच पहली बार गश्मीर महाजनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर अपना पहला रिएक्शन दिया है।
इमली फेम गश्मीर महाजनी ने पिता की मौत पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सफाई दी है। गश्मीर ने अपने पोस्ट में लिखा, “स्टार को स्टार रहने देते हैं…मैं और मेरे साथी शांत रहकर इस बात का ध्यान रख लेंगे। अगर इससे मुझे नफरत और गालियां मिल रही हैं तो उसका स्वागत है। भगवन दिवंगत आत्मा को शांति दे। वो मेरे पिता थे और मेरी मां के पति और हम उन्हें आप सबसे ज्यादा अच्छी तरह जानते हैं। हो सकता है मैं भविष्य में इस पर खुलकर बोलूं जब समय सही होगा।”
आपको बता दें, एक्टर ने अपने इस पोस्ट में कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा। लेकिन उनके पिता के साथ उनकी इक्युएशन को लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने अपनी तरफ से लोगों का मुंह बंद करवाने की पूरी कोशिश की है। अब सबको इंतज़ार है कि वो वक़्त कब आएगा जब एक्टर अपनी सफाई देंगे और खुलकर दुनिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे।
वहीं, आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, गश्मीर के पिता मशहूर मराठी एक्टर थे। 15 जुलाई को वो अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो पुणे में अकेले रह रहे थे। वहीं, जब फ्लैट से बदबू उठने लगी तो बिल्डिंग
वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इस घटना का पता चला। बाद में पुलिस ने गश्मीर और उनके परिवार तक ये बुरी खबर पहुंचाई थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर गश्मीर को लेकर काफी नेगेटिविटी फैली हुई है।
वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इस घटना का पता चला। बाद में पुलिस ने गश्मीर और उनके परिवार तक ये बुरी खबर पहुंचाई थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर गश्मीर को लेकर काफी नेगेटिविटी फैली हुई है।