सोशल मीडिया पर मिली हेट के बाद Gashmeer Mahajani ने पिता की मौत पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर मिली हेट के बाद Gashmeer Mahajani ने पिता की मौत पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?

सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्टर गश्मीर महाजनी को खूब ट्रोल किया। ट्रोलर्स का कहना था कि एक्टर

पॉपुलर टीवी एक्टर गश्मीर महाजनी पर हाल ही में दुखों का पहाड़ टुटा है। कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें सामने आई थी कि एक्टर के पिता का निधन हो गया। दरअसल, गश्मीर महाजनी के पिता रवींद्र महाजनी अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इतना ही नहीं फ्लैट से बदबू उठने के बाद पड़ोसियों से पुलिस को इन्फॉर्म किया था, जिसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए उनका दरवाज़ा तोडा और घर से गश्मीर के पिता की लाश मिली थी। कहा गया था कि एक्टर के पिता के मौत कई दिन पहले ही हो चुकी है और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी। 
1689763623 176110198 208053267704507 6536729369369805289 n
ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्टर गश्मीर महाजनी को खूब ट्रोल किया। ट्रोलर्स का कहना था कि एक्टर ने इतनी लापरवाही कैसे बरती कि उन्हें अपने पिता की कोई खबर ही नहीं थी। न वो उनसे मिलने गए और न ही फ़ोन पर पिता का हालचाल लेना ज़रूरी समझा। अब सोशल मीडिया पर मिल रही इस नफरत के बीच पहली बार गश्मीर महाजनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर अपना पहला रिएक्शन दिया है। 
1689763642 55654642
इमली फेम गश्मीर महाजनी ने पिता की मौत पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सफाई दी है। गश्मीर ने अपने पोस्ट में लिखा, “स्टार को स्टार रहने देते हैं…मैं और मेरे साथी शांत रहकर इस बात का ध्यान रख लेंगे। अगर इससे मुझे नफरत और गालियां मिल रही हैं तो उसका स्वागत है। भगवन दिवंगत आत्मा को शांति दे। वो मेरे पिता थे और मेरी मां के पति और हम उन्हें आप सबसे ज्यादा अच्छी तरह जानते हैं। हो सकता है मैं भविष्य में इस पर खुलकर बोलूं जब समय सही होगा।” 
1689763653 361118813 1536579466872530 17295705307754300 n
आपको बता दें, एक्टर ने अपने इस पोस्ट में कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा। लेकिन उनके पिता के साथ उनकी इक्युएशन को लेकर अब सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने अपनी तरफ से लोगों का मुंह बंद करवाने की पूरी कोशिश की है। अब सबको इंतज़ार है कि वो वक़्त कब आएगा जब एक्टर अपनी सफाई देंगे और खुलकर दुनिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे। 
1689763677 85956
वहीं, आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, गश्मीर के पिता मशहूर मराठी एक्टर थे। 15 जुलाई को वो अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो पुणे में अकेले रह रहे थे। वहीं, जब फ्लैट से बदबू उठने लगी तो बिल्डिंग 
वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इस घटना का पता चला। बाद में पुलिस ने गश्मीर और उनके परिवार तक ये बुरी खबर पहुंचाई थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर गश्मीर को लेकर काफी  नेगेटिविटी फैली हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।