ड्रग्स केस में बेल मिलने के बाद सिद्धांत कपूर ने शेयर की लेटेस्ट सेल्फी, लोग जमकर कर रहें हैं ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रग्स केस में बेल मिलने के बाद सिद्धांत कपूर ने शेयर की लेटेस्ट सेल्फी, लोग जमकर कर रहें हैं ट्रोल

सिद्धांत कपूर को 12 जून को ड्रग्स केस मामले में पुलिस ने बेंगलुरु से पकड़ा था। सिद्धांत के

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर को रविवार रात यानि 12 जून को ड्रग्स केस मामले में पुलिस ने बेंगलुरु से पकड़ा था। बता दे, मेडिकल टेस्ट में शक्ति कपूर के बेटे के ड्रग्स लेने के बात सामने आई थी। सिद्धांत के साथ 6 और लोगों को पुलिस ने इस मामले में पकड़ा था। और खबर है कि अब तक 5 लोगों को बेल भी मिल चुकी है। अब हाल ही में बेल मिलने के बाद सिद्धांत कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसे लेकर इस फोटो पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
1655283150 218179103 4333571996738262 2863052434351702917 n
आपको बता दें, सिद्धांत कपूर का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद से ही बॉलीवुड स्टार्स लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोगों का कहना है कि स्टार्स ड्रग्स लेते हैं। अब एक्टर को भी लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बता दें, सिद्धांत कपूर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में वो अपनी दोस्त के साथ फ्लाइट में नज़र आ रहें हैं। इस फोटो में सिद्धांत और उनकी दोस्त ने मास्क लगाए दिख रहें हैं। साथ ही सिद्धांत ने येलो कलर की जैकेट पहनी हुई है।
1655283168 202718638 300259631798800 7576883905141227836 n
बता दें, सिद्धांत कपूर ने इस फोटो को पोस्ट करने के साथ हार्ट, हाथ जोड़ने और एविल आई इमोजी भी शेयर की है। सिद्धांत की इस फोटो के सामने आने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धांत कपूर की सेल्फी फोटो वायरल हो गई है।
1655283216 155244538 2943017072645382 1468659082500002696 n
दरअसल, रविवार देर रात एमजी रोड पर एक पॉश इलाके में रेव पार्टी चल रही थी। उसी दौरान पुलिस ने छापेमारी की थी। यहां किसी के पास ड्रग्स तो नहीं मिला था लेकिन एमडीएमए और गांजा पास में ही पड़ा मिला। सभी की मेडिकल जांच कराई गई तो सिद्धांत के साथ 5 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया था।
1655282465 287497741 5063612233736741 1562178240937033021 n
साथ ही बता दें कि सिद्धांत कपूर इससे पहले भी कईं विवादों में घिर चुके हैं। साल 2008 में मुंबई की एक रेव पार्टी से भी एक्टर को पकड़ा गया था। फिलहाल, अभी के मामले में सिद्धांत के पिता और वेटरन एक्टर शक्ति कपूर ने बयान देते हुए कहा था, “मैं इतना कह सकता हूं कि ये संभव नहीं है और मुझे इसके बारे में मीडिया से ही जानकारी मिली है। मैं मुंबई में हूं।” तो वहीं इस केस में उनकी बहन और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।