Sushant Murder केस में क्लीन चिट मिलने के बाद छलका Rhea Chakraborty का दर्द, बोली: "मेरा करियर"... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sushant Murder केस में क्लीन चिट मिलने के बाद छलका Rhea Chakraborty का दर्द, बोली: “मेरा करियर”…

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती का छलका दर्द

रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुशांत की मौत के बाद जब मामला मीडिया की सुर्खियों में आया, तब उन्हें और उनके परिवार को एक अलग ही दौर से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह और उनका भाई शोविक ड्रग्स मामले में फंस गए थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर चर्चा में हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में लंबे समय तक जांच और कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद रिया और उनके भाई शोविक को क्लीन चिट दे दी गई थी। हालांकि अब हाल ही में एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने उस समय को याद करते हुए अपनी तकलीफें शेयर कीं और बताया कि कैसे इस मामले ने उनके और उनके भाई के करियर को तबाह कर दिया।

दोनों को जाना पड़ा जेल

रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुशांत की मौत के बाद जब मामला मीडिया की सुर्खियों में आया, तब उन्हें और उनके परिवार को एक अलग ही दौर से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह और उनका भाई शोविक ड्रग्स मामले में फंस गए थे, जिसकी वजह से दोनों को जेल भी जाना पड़ा। इसका सीधा असर उनके करियर और उनकी मेंटल पर भी पड़ा।

Rhea Chakraborty

नौकरी पाने में होती है दिक्कत

रिया ने बताया कि उस समय उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से काम मिलना पूरी तरह बंद हो गया था। वहीं उनके भाई शोविक को CAT एग्जाम में 96 पर्सेंटाइल मिले थे, लेकिन उसी दौरान उनकी गिरफ्तारी हो गई। जब वो बाहर आए, तब तक सब कुछ बदल चुका था। रिया ने इमोशनल होते हुए कहा कि इस केस ने उनके भाई के एमबीए और कॉर्पोरेट करियर को काफी नुकसान पहुंचाया। आज भी शोविक को नौकरी पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस कठिन समय में वे यह भी नहीं समझ पा रही थीं कि उनकी ज़िंदगी किस दिशा में जा रही है। रिया ने कहा, “हमारा पूरा ध्यान सिर्फ इस दौर से निकालने और खुद की मेंटल हेल्थ को ठीक करने में था। वो समय हमारे लिए हीलिंग फेज की तरह था।”

बॉलीवुड एक्ट्रेस Sonakshi Sinha की बिगड़ी तबीयत, पति जहीर इकबाल ने शेयर ने किए वीडियो

रोडीज में आई नजर

हालांकि अब हालात पहले से काफी बेहतर हो चुके हैं। रिया को इस मामले में कानूनी रूप से राहत मिल चुकी है और उन्होंने एक बार फिर काम पर लौटना शुरू कर दिया है। वह हाल ही में पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज’ में बतौर गैंग लीडर नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।

Rhea Chakraborty

पॉडकास्ट किया लॉन्च

इसके साथ ही रिया अब डिजिटल मीडिया में भी एक्टिव हो चुकी हैं। उन्होंने अपना पॉडकास्ट ‘Chapter 2’ लॉन्च किया है, जिसमें वे बॉलीवुड की कई हस्तियों जैसे आमिर खान, सुष्मिता सेन, फरहान अख्तर और हनी सिंह के इंटरव्यू ले चुकी हैं। वहीं, उनके भाई शोविक अभी भी लाइमलाइट से दूर हैं और फिलहाल अपने करियर को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना होगा कि रिया और शोविक आने वाले दिनों में किस तरह से अपनी ज़िंदगी को दोबारा पटरी पर लाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।