फिल्मों के बाद अब राजनीति में कदम रख सकते है बॉलीवुड एक्टर Abhishek Bachchan? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्मों के बाद अब राजनीति में कदम रख सकते है बॉलीवुड एक्टर Abhishek Bachchan?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन बहुत जल्द अखिलेश यादव की पार्टी ज्वाइन करेंगे वहीं साल 2024 में होने

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्टिंग से कई फैंस के दिल जीते हैं। एक्टर ने धूम 4 हाउसफुल फाइव दसवीं जैसी कई फिल्में की हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अभिषेक बच्चन के पास अभी भी कई फिल्में है।
1689481826 311507721 498920155451620 7943814102531332839 n
लेकिन इन सबसे हटकर अब लग रहा है कि अभिषेक बच्चन अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं इसीलिए अभिषेक बच्चन ने एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में अपना करियर बनाने का भी प्लान बना लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक अपने माता-पिता के नक्शे कदमों पर चलकर जल्द ही सियासत में एंट्री लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बच्चन जल्द ही अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले है। 
1689481845 337529604 1002085827437629 5511090641040600911 n
रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन बहुत जल्द अखिलेश यादव की पार्टी ज्वाइन करेंगे वहीं साल 2024 में होने वाले चुनाव में प्रयागराज से उतरेंगे। वह अपने पिता की तरह प्रयागराज से चुनाव लड़ेंगे हालांकि अभी तक अभिषेक बच्चन और समाजवादी पार्टी की तरफ से इस पर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। बता दे अमिताभ बच्चन ने एक्टिंग से ब्रेक लेकर कुछ समय के लिए राजनीति में कदम रखा था।
1689481854 330282580 202314702414010 1539438425790677027 n
 उन्होंने साल 1984 में लोकसभा इलेक्शन जीते थे जुलाई 1987 में उन्होंने राजनीति से रिजाइन कर दिया था जिसके बाद जया बच्चन को पहली बार साल 2004 से साल 2006 तक संसद सदस्य के रूप में चुना गया।
1689481875 288435511 176597674791837 374535180548124128 n
इसके बाद जया बच्चन साल 2018 में राज्यसभा की सदस्य बनी थी लुगाई अभिषेक बच्चन की राजनीति में एंट्री करने का बज लंबे समय से चल रहा है। अभिषेक बच्चन ने साल 2013 में मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने पॉलीटिकल करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उन्होंने कहा मेरे पेरेंट्स राजनीति में है लेकिन मैं खुद को राजनीति मैं नहीं देखता मैं स्क्रीन पर नेता का किरदार निभा सकता हूं। लेकिन असल जिंदगी में नहीं मैं कभी राजनीति में कदम नहीं रखूंगा।
1689481885 348851147 631598178555127 7614827356859944543 n
 वही वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन को आखरी बार यामी गौतम के साथ फिल्म दसवीं में देखा गया था। यह फिल्म ओपीडी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी वहीं इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की खूब तारीफ हुई थी अब इन सब से हटकर देखना होगा कि क्या अभिषेक बच्चन आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ते हुए नजर आते हैं या नहीं? इस बात का तो इलेक्शन के दौरान ही पता चलेगा आपको क्या लगता है अपनी राय जरूर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।