Rakhi Sawant ने दिल से Adil का नाम मिटाने के बाद यहां से भी मिटाई उनकी निशानी, Video हुआ Viral - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rakhi Sawant ने दिल से Adil का नाम मिटाने के बाद यहां से भी मिटाई उनकी निशानी, video हुआ viral

हाल ही में राखी ने अपनी ज़िन्दगी से आदिल का नाम मिटाने के बाद एक और खास जगह

राखी सावंत की लाइफ फिलहाल किसी ड्रामे से कम नहीं लग रही। हर दिन एक्ट्रेस अपने पति आदिल खान के खिलाफ कुछ न कुछ खुलासे कर रही हैं। आपको बता दें, अब तक राखी सावंत आदिल खान पर कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं। जिसके बाद आदिल जेल में कैद हैं और उनकी मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे अब राखी सावंत ने कुछ ऐसा किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
1676980586 rakhi controversy sawant
हाल ही में राखी ने अपनी ज़िन्दगी से आदिल का नाम मिटाने के बाद एक और खास जगह से अपने पति आदिल का नाम हमेशा-हमेशा के मिटा डाला है। जिसके बाद हर कोई राखी की तारीफ करता नज़र आ रहा है। अब एक वायरल वीडियो में एक्ट्रेस आदिल की निशानी मिटाती नजर आ रही हैं। 
1676980580 rakhi and adil were spotted outside the gym 2
राखी सावंत इन दिनों काफी उदास नजर आ रही हैं। ऐसे में अब राखी कहती दिखीं, ‘चलो मेरे पैसों की कोई कार तो मैं यूज करूं। मैं क्यों ऑटो में आऊं, जब मेरे पैसे लगे हैं इस कार में। चलो एक गाड़ी की चाबी मेरे पास थी, जब वो जेल गया तो… ये देखो गाड़ी पर खुद का नाम लिखवा दिया है।’

इसके बाद राखी अपनी कार से आदिल का नाम मिटाती दिखीं, जिसमे वहां मौजूद पैपराजी ने उनकी मदद की और राखी की गाड़ी से आदिल का नाम मिटा दिया। वैसे आदिल का नाम तो राखी ने हटा दिया है, लेकिन कार पर बने भारत के झंडे को राखी ने किसी को हटाने नहीं दिया। अब राखी के इस अंदाज़ को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। 

1676980570 3cf2d20529
फैंस अब राखी सावंत की तारीफों के पल बांधते हुए नज़र आ रहे हैं। हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ करता नज़र आ रहा है। अब देखना होगा राखी आगे क्या- क्या करती है और कौनसे नए खुलासे करती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।