राखी सावंत की लाइफ फिलहाल किसी ड्रामे से कम नहीं लग रही। हर दिन एक्ट्रेस अपने पति आदिल खान के खिलाफ कुछ न कुछ खुलासे कर रही हैं। आपको बता दें, अब तक राखी सावंत आदिल खान पर कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं। जिसके बाद आदिल जेल में कैद हैं और उनकी मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे अब राखी सावंत ने कुछ ऐसा किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाल ही में राखी ने अपनी ज़िन्दगी से आदिल का नाम मिटाने के बाद एक और खास जगह से अपने पति आदिल का नाम हमेशा-हमेशा के मिटा डाला है। जिसके बाद हर कोई राखी की तारीफ करता नज़र आ रहा है। अब एक वायरल वीडियो में एक्ट्रेस आदिल की निशानी मिटाती नजर आ रही हैं।
राखी सावंत इन दिनों काफी उदास नजर आ रही हैं। ऐसे में अब राखी कहती दिखीं, ‘चलो मेरे पैसों की कोई कार तो मैं यूज करूं। मैं क्यों ऑटो में आऊं, जब मेरे पैसे लगे हैं इस कार में। चलो एक गाड़ी की चाबी मेरे पास थी, जब वो जेल गया तो… ये देखो गाड़ी पर खुद का नाम लिखवा दिया है।’
इसके बाद राखी अपनी कार से आदिल का नाम मिटाती दिखीं, जिसमे वहां मौजूद पैपराजी ने उनकी मदद की और राखी की गाड़ी से आदिल का नाम मिटा दिया। वैसे आदिल का नाम तो राखी ने हटा दिया है, लेकिन कार पर बने भारत के झंडे को राखी ने किसी को हटाने नहीं दिया। अब राखी के इस अंदाज़ को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
फैंस अब राखी सावंत की तारीफों के पल बांधते हुए नज़र आ रहे हैं। हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ करता नज़र आ रहा है। अब देखना होगा राखी आगे क्या- क्या करती है और कौनसे नए खुलासे करती हैं।