लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने शेयर की फिल्म से एक वीडियो क्लिप, आमिर की एक्टिंग के मुरीद हुए लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने शेयर की फिल्म से एक वीडियो क्लिप, आमिर की एक्टिंग के मुरीद हुए लोग

आज एक बार फिर लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इस समय लोग फिल्म की तारीफ

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह
चड्ढा को कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बॉयकाट किया जा रहा था। आमिर इससे काफी
परेशान थे। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि लोग उनकी फिल्मों
के इसलिए बॉयकाट कर रहे हैं क्योंकि लोगों को लगता है वो भारत देश से प्यार नही
करते है। आमिर ने आगे लोगों से अपनी फिल्म को देखने की रिक्वस्ट भी की। आज एक बार
फिर लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इस समय लोग फिल्म की तारीफ करते दिखाई
पड़े। क्या लोगों में ये बदलाव आमिर के रिक्वस्ट करने से आया
..? बिल्कुल भी नहीं तो आइए जानते
है किस वजह से लोग रातभर में फिल्म की तारीफ करने लगे।

एक वीडियो से आमिर की
एक्टिंग के मुरीद हुए लोग­-

Aamir Khan: 'Please watch my film.' Aamir Khan urges fans to not boycott  'Laal Singh Chaddha' - The Economic Times

दरअसल बॉयकाट ट्रेंड के बीच
में लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने फिल्म से छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है। क्लिप
लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं। शेयर की गई
वीडियो क्लिप में आमिर
को सेना में भर्ती होकर जवान की तरह ट्रेनिंग
लेते हुए दिखाई दे रहे है वीडियो क्लिप देखने
के बाद लोग
आमिर की एक्टिंग के मुरीद होते हुए नजर आ रहे हैं फिल्म के वीडियो क्लिप पर आमिर खान को जबरदस्त
रिस्पॉन्स मिल रहा है

सेना के जवान की तरह
ट्रेनिंग लेते दिखें आमिर-

 


20 सेकेंड
के
इस वीडियो क्लिप में आमिर खान इंडियन आर्मी को जॉइन करने के लिए ट्रेनिंग
लेते दिख रहे हैं
लोग एक्टर के इसी अंदाज पर फिदा
हो रहे है
 एक यूजर ने वीडियो क्लिप पर कमेंट
करके आमिर खान की तारीफ की है
यूजर ने लिखा- हम इस अमेजिंग फिल्म को देखने के लिए बेकरारी से
इंतजार कर रहे हैं
लव यू आमिर जय हिंद। वहीं एक
अन्य
यूजर ने लिखा- लव यू आमिर खान…ग्रेट एक्टर

a12

लाल सिंह
चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में आमिर के साथ-साथ करीना
कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आएंगे।
इस फिल्म को आमिर खान
प्रोडक्शन
, किरण राव और वायाकॉम 18 ने मिलकर
प्रोड्यूस किया है।
लाल सिंह चड्ढा1994 में आई ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल हिंदी रिमेक
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।