Joe Jonas को तलाक दे कर अब इस एक्टर के साथ किस करती हुई नज़र आई Sophie Turner, वायरल हुई तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Joe Jonas को तलाक दे कर अब इस एक्टर के साथ किस करती हुई नज़र आई Sophie Turner, वायरल हुई तस्वीरें

हाल ही में प्रियंका की सिस्टर इन लॉ और ‘GOT’ फेम एक्ट्रेस सोफी टर्नर अपने सिंगर पती जो

हाल ही में प्रियंका की सिस्टर इन लॉ और ‘GOT’ फेम एक्ट्रेस  सोफी टर्नर अपने सिंगर पती जो जोनस से तलाक को ले कर सुर्ख़ियों में बनी हुई थी। अब इसी बीच सोफी की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसको देख अब लोग दांतों तले उंगलिया दबा रहे हैं। जी हां हाल ही में सोफी टर्नर को एक्टर फ्रैंक डिलन के साथ किस करते हुए देखा गया। फोटोज में एक्ट्रेस फ्रैंक डिलन के साथ बीच पर मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं।

1694953841 [image] 6012264

बता दें कि इस वक़्त सोफी टर्नर स्पेन में अपने अपकमिंग शो ‘जॉन इन स्पेन’ की शूटिंग कर रही है। जिसमें एक्ट्रेस का शूट एक बीच पर हो रहा है। एक्ट्रेस अपने कोस्टार के साथ एक बीच व्यू पर शॉट देते हुए नज़र आ रही हैं। वायरल वीडियो में सोफी teal swimsuit में बेहद हॉट नज़र आ रही हैं। वहीं एक्टर फ्रैंक डिलन पोलो टीशर्ट और शॉर्ट्स में नज़र आ रहे हैं।

1694953405 capture

बता दें कि हाल ही में जो जोनस ने सोफी से डाइवोर्स के लिए कोर्ट में अपील डाली थी। जिसके बाद दोनों के फैंस काफी शौक हुए थे। फॉर्मर कपल ने 4 साल पहले मई में बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स के बाद ‘लास वेगास’ वेडिंग चैपल में एक सीक्रेट वेडिंग की थी और उनके इस शादी से दो बच्चे भी  हैं।

1694953622 [image] 421815

डाइवोर्स के अफवाहों के बीच जोनस और टर्नर दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बयान जारी किए और अलग होने की पुष्टि की। बयान में कहा गया है, “शादी के चार शानदार वर्षों के बाद, हमने आपसी सहमति से अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है।पता नहीं क्यों लेकिन  इसके बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन वास्तव में यह एक mutual decision  है और हम ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी privacy के लिए हमारी इच्छाओं का सम्मान करेगा ।” हमारे और हमारे बच्चों के लिए।”

1694953567 screenshot 1

सोफी टर्नर और जो जोनस ने पहली बार 2016 में इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज के जरिए बातचीत शुरू की। वे उसी साल अक्टूबर में पहली बार आमने-सामने मिले और एक साल बाद अपनी सगाई की घोषणा की। जिसके बाद उन्होंने लास वेगास  2019 में सीक्रेट वेडिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।