नंदीश संधू से तलाक के बाद रश्मि देसाई की जिंदगी में फिर हुई प्यार की एंट्री, इस एक्टर को कर रही है डेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नंदीश संधू से तलाक के बाद रश्मि देसाई की जिंदगी में फिर हुई प्यार की एंट्री, इस एक्टर को कर रही है डेट

तलाक के बाद रश्मि और नंदिश ने हर रिश्ते को खत्म कर दिया था। लेकिन अब खबर आ

मशहूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने साल 2017 में अपने पति नंदीश संधू को तलाक दे दिया था और अपनी शादी को खत्म कर दोनों ने रास्ते अलग कर लिए थे। तलाक के बाद रश्मि और नंदिश ने हर रिश्ते को खत्म कर दिया था।  लेकिन अब खबर आ रही है कि रश्मि की जिंदगी में फिर से प्यार की एंट्री हो गयी है। 

1566049091 6

जी हां ताजा खबर के मुताबिक़ अभिनेता-मॉडल अरहान खान के रूप में रश्मि को फिर से प्यार मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है, रश्मि देसाई और अरहान खान पिछले काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं। करीबी सूत्र ने बताया कि वे एक दूसरे के लिए एकदम सही हैं और जल्द ही दोनों अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की सोच रहे है। 
1566049100 4

खबर ये भी है कि ये कपल एक दूसरे के बारे में बहुत सीरियस है और आने वाले साल में शादी के बंधन में भी बंधने की योजना बना रहा है। जब रश्मि से अरहान के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो अभिनेत्री ने कहा, “अरहान मेरा सबसे अच्छा दोस्त है, और मेरे परिवार जैसा है।”
1566049109 2

वहीं अरहान ख़ान ने उनकी लेडीलव की काफी सराहना की। उन्होंने कहा, “मैं रश्मि की इस बात के लिए प्रशंसा करता हूं कि वह एक सेल्फमेड महिला है। वह जहां पहुंचना चाहती थी, उस कामयाबी तक पहुंची है। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं।”
1566049118 8

बता दें राशमी देसाई और अरहान खान की मुलाकात 2017 में हुई थी, लेकिन पिछले साल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी के दौरान उनके बीच प्यार पनपा था। तब से ही दोनों के बीच खासी नजदीकियां देखी जा रही है। 
1566049126 3

खबरें हैं कि रश्मि और अरहान इस साल बिग बॉस 13 में हिस्सा लेंगे। खैर, अगर वे भाग लेते हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाते हैं या नहीं।
1566049136 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।