संजीदा शेख से तलाक के बाद बेटी आयरा से न मिल पाने पर दिखी आमिर अली की बेबसी, छलक उठा दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संजीदा शेख से तलाक के बाद बेटी आयरा से न मिल पाने पर दिखी आमिर अली की बेबसी, छलक उठा दर्द

टीवी की मशहूर जोड़ी आमिर अली और संजीदा शेख के रिश्ते को न जाने किसकी बुरी नज़र लग

टीवी की मशहूर जोड़ी आमिर अली और संजीदा शेख के रिश्ते को न जाने किसकी बुरी नज़र लग गई। प्यार से संजोया ये रिश्ता ताश के पत्तो की तरह बिखर कर रह गया। दोनों के बिच कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि तलाक के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। इनका रिश्ता तो टुटा ही लेकिन इनके साथ एक और रिश्ता बिखर कर रह गया। वो रिश्ता है आमिर अली और उनकी बेटी आयरा का। 
1661336517 7ad528b0de6ba326d8c74c49d4c40624
काफी समय से ऐसे खबरे सामने आ रही थी कि संजीदा शेख आमिर अली को अपनी बेटी से मिलने नहीं देती। वही अब खुद आमिर अली का ब्यान सामने आया है। बेहद दुख की बात है कि, पत्नी संजीदा से तलाक लेने के बाद आमिर का अपनी बेटी आयरा से मिलना भी बंद हो गया है। लेकिन इसकी पीछे की वजह है कोर्ट। दरअसल, उन्हें अपनी बेटी से मिलने की इजाजत कोर्ट से नहीं दी गई है। 
1661335994 272806990 516111519750511 8910892754569522461 n
हाल ही में, आमिर अली ने पहली बार बेटी से दूर रहने और अपनी फेल मैरिज पर बात की है। आमिर ने बताया है कि, कोरोना महामारी के दौरान उनका रिश्ता खराब हो गया था। एक्टर ने कहा, ‘उस समय यह बेहद मुश्किल था। जब मेरी शादी टूटी तो मैं हिल चुका था। मैं नेचर से एक स्पोर्ट्समैन हूं, जो कभी हार नहीं मानता। मैं हमेशा एक खुश आत्मा रहा हूं और मुझे खुशी है कि मैं वापस वही बन गया हूं। सब कुछ एक कारण से होता है और सभी को खुश रहना चाहिए।’ एक्टर ने ये भी बताया कि, तलाक के बाद दोनों एक-दूसरे के कांटेक्ट में नहीं हैं। 
1661336009 922066 aamirali sanjeedashaikh daughter
जब से आमिर और संजीदा का तलाक हुआ है, एक्टर को अपनी 3 साल की बेटी आयरा से मिलने की परमीशन नहीं है। इस पर आमिर ने कहा, ‘यह एक संवेदनशील विषय है और मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। मैं कोई कार्ड नहीं खेलना चाहता, लेकिन दुर्भाग्य से एक आदमी को हमेशा दोषी ठहराया जाता है। मैंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मामलों पर हमेशा सम्मानजनक चुप्पी साधे रखी है। मैं कुछ नहीं कहूंगा। मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देता हू।  मुझे यकीन है कि, आयरा की सबसे अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है और मुझे सिर्फ उनके लिए बहुत प्यार है।’
1661336537 pg6 2020 8 31 17 50 0 original
वही, शादी को लेकर एक्टर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि, कहीं न कहीं आपके लिए कोई बना है। एक बुरे अनुभव की वजह से हमें प्यार करने से परहेज नहीं करना चाहिए। रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों न लगे, कभी-कभी यह टिकने के लिए नहीं होता। मुझे खुशी है कि संजीदा और मैंने अपने अलगाव को गरिमा के साथ संभाला। मुझे उम्मीद है कि, मेरी एक्स वाइफ को कोई ऐसा मिल जाएगा जो उसे खुश रखे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।