वैसे तो ड्रामा क्वीन राखी सावंत की ज़िन्दगी में तूफान आया हुआ है। वो इन दिनों अपने पति रितेश से अलग होने के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। अपने तलाक से राखी पूरी तरह टूटी हुई नज़र आ रही है। वही दूसरी ओर पंजाबी सिंगर और बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट अफसाना खान की शादी के फंक्शन्स में राखी सावंत झूमकर नाचतीं नजर आईं। पिछले काफी से दिनों से उदास नजर आ रहीं राखी ने यहां अपनी दूसरी शादी की भी चर्चा की।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अफसाना खान के मेहंदी के फंक्शन में राखी सावंत काफी एक्साइटेड नजर आ रहीं हैं। उनके साथ बिग बॉस में नजर आ चुकीं डोनल बिष्ट भी हैं। राखी बता रहीं हैं कि इस साल वो शादी कर लेगी जिसमें सबको आना है। डोनल सहित वहां मौजूद सभी गेस्ट उन्हें आश्चर्य से देखने लगते हैं।
हाल ही में राखी और उनके पति रितेश ने अपनी राहें जुदा की हैं। एक्ट्रेस का तबसे ही बुरा हाल है। पिछले दिनों वो पैपराजी को ये बताते हुए नजर आईं कि मैं डिप्रेशन में हूं। पर इन सबके उल्ट वो यहां काफी खुश दिखाई दे रहीं थीं। वीडियो पर लोग राखी को ट्रोल करते भी नजर आए। एक ने लिखा, लगता ही नहीं है कि इनका अभी-अभी तलाक हुआ है।
आपको बता दे, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत अपने और रितेश के रिश्ते पर खुल कर बात की। राखी ने हर चीज के लिए खुद को जिम्मेदार बताया। राखी कहती हैं कि ‘मैंने रितेश को जबरदस्ती किस किया था। वो शर्मीले इंसान हैं, मैंने फोर्सफुली किस किया था, इस शादी की दोषी मैं हूं। जबरदस्ती की गई इस शादी की भी दोषी मैं ही हूं। मैं खुद पर सारा इल्जाम लेती हूं, मैंने उन्हें यहां जबरदस्ती बुलाकर शादी करी थी। उनका कोई कसूर नहीं है। वो मैं थी जिसके कारण ये शादी हुई, आप प्लीज उन्हें दोष मत दीजिए। कौन सी लड़की सारे इल्जाम लेती है, पर मैं ले रही हूं।’