'तुम मेरी जान किस गुमां में हो...' Rajeev Sen से तलाक के बाद Charu Asopa ने फ्लॉन्ट किया सिंदूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘तुम मेरी जान किस गुमां में हो…’ Rajeev Sen से तलाक के बाद Charu Asopa ने फ्लॉन्ट किया सिंदूर

एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले

एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ही एक्टर्स ने अपने नए शो की शूटिंग शरू की है। वो इस शो में विलेन का रोल निभाने वाली है। वही दूसरी तरफ उनका राजीव सेन से तलाक हो गया है, हलाकि इस बीच चारु ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो जमकर वायरल होता दिखाई दे रहा है। 
1688378695 336329474 2821251151342275 4622598693058994540 n
इस वीडियो में चारु सिंदूर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो में फुल मेकअप किया हुआ है। इस दौरान उन्होंने  विंग आईलाइनर से लेकर न्यूड लिपशेड तक लगया हुआ है जिसमे उनका ये लुक काफी परफेक्ट दिखाई दे रहा है।

वही सामने आई वीडियो को लेकर ये कयास लगाई जा रही है कि शायद ये सिंदूर चारु ने अपने शो के लिए लगाया है तो वही कोई ये मान रहा है कि शायद ये शो की शूटिंग के दौरान लगाया है। सामने आई वीडियो में चारु बोल रही है कि-‘हम वो हैं जो खुदा को भूल गए, तुम मेरी जान किस गुमां में हो.’ चारु के इस वीडियो को फैंस पसंद कर रहे हैं। 
1688378890 355354118 664266208853147 3830916872841442132 n
बता दे चारु असोपा की साल 2019 में राजीव सेन से शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच में अनबन की खबरे सामने आने लगी थी। हलाकि दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन उनका ये रिश्ता बच नहीं पाया। 
1688378899 354936221 1507157519815508 7356274273615810596 n
चारु और राजीव की एक बेटी जियाना भी है। हालांकि, चारु और राजीव इस रिश्ते को ज्यादा निभा नहीं पाए और जून 2023 में उन्होंने तलाक ले लिया। वही बीते कुछ दिनों पहले ही चारु और राजीव को एक साथ देखा गया था इस दौरान ये दोनों कॉफ़ी डेट पर गए और दोनों को ट्रॉल्लिंग का शिकार होना पड़ा। वही इस कॉफ़ी डेट से दोनों की फोटोज भी वायरल होती दिखाई दी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।