सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद कुशाल टंडन ने किया ऐसा काम, देखकर फैंस के उड़े होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद कुशाल टंडन ने किया ऐसा काम, देखकर फैंस के उड़े होश

सिद्धार्थ शुक्ला के दुनिया को अलविदा कहने के बाद इंडस्ट्री में दुख का माहौल है। हर कोई सदमे

सिद्धार्थ शुक्ला के दुनिया को अलविदा कहने के बाद इंडस्ट्री में दुख का माहौल है। हर कोई सदमे में है और इस खबर से उभर नहीं पा रहा है। उनकी मौत ने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया है। भले उनकी मौत के दो दिन बीत चुके हैं लेकिन इस सच को लोग अभी भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि चालीस साल की उम्र में सिद्धार्थ इस दुनिया से जा चुके हैं। सिद्धार्थ की मौत के बाद अब कुशाल ने कुछ सितारों की शर्मनाक हरकत पर सिड मे माफी मांगी है और सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है।

कुशाल टंडन जहां अपने दोस्त को खोने के बाद बिखर गये हैं हालांकि वह कुछ सितारों पर, उनकी शर्मनाक हरकतों पर नाराज भी हैं। कुशाल उन लोगों से नाराज हैं, जिन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा के दौरान मीडिया के सामने आकर पोज दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा – ‘जो भी हो रहा है वह बेहद खराब है। अगर आप वास्तव में सम्मान देना चाहते हैं तो दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करें न कि इसे फोटो खिंचवाने का अवसर समझें। दुखद, सॉरी सिड। रेस्ट इन पीस सुपरस्टार।’

1630750268 pic (4)
इसके बाद कुशाल टंडन इतने नाराज हो गए कि उन्होंने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इस सो कोल्ड सोशल मीडिया से जा रहा हूं.. तब तक समाज में और अपने परिवार में इंसान बने रहें।’ अब इस पोस्ट के बाद एक्टर के फैंस कुछ उदास हो गए है। कुछ लोग उनकी बात को समझते हुए उन्हें सपोर्ट भी कर रहे है। अब देखना होगा की इस पर फैंस और बाकी सेलिब्रिटीज के क्या रिएक्शंस आते है। साथ ही एक्टर अब कब सोशल मीडिया पर वापसी करेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।