क्रिकेट के बाद अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे Irfan Pathan, इस फिल्म से डेब्यू करेंगे क्रिकेटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट के बाद अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे Irfan Pathan, इस फिल्म से डेब्यू करेंगे क्रिकेटर

इरफान पठान अपने क्रिकेट के खेल से तो लाखों करोंड़ो दिलों को जीत ही चुके है, लेकिन अब

इरफान पठान एक जाने माने भारतीय क्रिकेटर है। अपने खेल
से इरफान लाखों करोंड़ो दिलों को तो जीत ही चुके है, लेकिन अब इरफान पठान एक्टिंग की
दुनिया में कदम रखने वाले है। इरफान पठान तमिल फिल्म
कोबरासे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखकर लोगों का
प्यार पाने के लिए एक दम तैयार है। इरफान के एक्टिंग डेब्यू की खबर ने उनके फैंस
को काफी खुश कर दिया है।

Irfan Pathan's role in Vikram's Cobra revealed! - Tamil News -  IndiaGlitz.com

इरफान पठान ने
अपने क्रिकेट के करियर में कमाल के मैच खेले है। इसके बाद क्रिकेट से ब्रेक लेकर इरफान
पठान ने क्रिकेट कमेंट्री में भी अपना हाथ आजमाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
इन सबके बाद अब इरफान पठान जल्द ही फिल्मों में भी काम करने वाले है। इरफान पठान
की डेब्यू फिल्म
कोबरा का ट्रेलर रिलीज हो चुका
है। इस फिल्म में इरफान पठान तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम के साथ एक पुलिस ऑफिसर
के रोल में नजर आने वाले है।

इस बात की जानकारी क्रिकेटर
सुरेश रैना ने शेयर की है। सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर 
कोबराका ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ वो कैप्शन
में लिखते है,
आपको कोबरा में परफॉर्म करते हुए देख आपके लिए
बहुत खुश हूं भाई इरफान पठान
, ये फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है। इसकी सफलता
के लिए आपको और फिल्म की पूरी टीम को बधाई। इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर
सकता

1661505218 screenshot 1

1661505225 screenshot 2

इस फिल्म को लेकर
क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। साथ ही उनके इस पोस्ट को
देखकर इरफान के फैंस भी अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे है। फिल्म ‘कोबरा’ का ट्रेलर लोगों को काफी दमदार लग रहा है और इसमें इरफान पठान का पुलिस
ऑफिसर वाला अंदाज भी काफी पसंद आ रहा है। इस ट्रेलर को देखने के बाद अब कुछ लोग
इरफान पठान की डेब्यू फिल्म को हिंदी भाषा में रिलीज होने जैसे सवाल भी कर रहे है। 

1661505314 175490672 1258205194577062 4067519488236638241 n

इरफान पठान की
डेब्यू फिल्म ‘कोबरा’ जय ज्ञानमुथु के निर्देशन में बनी है। यह फिल्म 31 अगस्त को
सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इरफान के साथ इस फिल्म में तमिल एक्टर चियान
विक्रम लीड रोल में नजर आने वाले है। क्रिकेट की दुनिया से निकलकर फिल्मी दुनिया
में कदम रखने के लिए तैयार इरफान पठान के फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म को लेकर काफी
ज्यादा बढ़ गई है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।