Kareena संग अफेयर का पता लगने पर Akshay ने दी थी Saif को सलाह, कहा- खतरनाक फैमिली से... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kareena संग अफेयर का पता लगने पर Akshay ने दी थी Saif को सलाह, कहा- खतरनाक फैमिली से…

फिल्म टशन की शूटिंग के समय दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था। उस दौरान फिल्म में काम

बॉलीवुड के फेमस कपल करीना
कपूर और सैफ अली की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है। सैफ की करीना संग दूसरी शादी है।
इससे पहले एक्टर बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर चुके हैं।
हालांकि दोनों की शादी ज्यादा समय के लिए नहीं चल सकी और 13 साल बाद दोनों का तलाक
हो गया। उसके बाद सैफ का नाम बहुत सी हसीनाओं के साथ जुड़ा। माना जाता है सैफ-करीना
की लव स्टोरी फिल्म ओमकारा से शुरु हुई थी। फिल्म टशन की शूटिंग के समय दोनों का
प्यार परवान चढ़ने लगा था। उस दौरान फिल्म में काम कर रहे अक्षय कुमार ने सैफ को
खास नसीहत दी थी। आइए जानते है सैफ अली खान को अक्षय ने क्या सलाह दिया था।

अक्षय ने दी थी सैफ को सलाह

Kareena reveals Akshay advised Saif not to pursue her during Tashan |  Bollywood - Hindustan Times

साल 2008 में आई फिल्म टशन
के समय सैफ-करीना में नजदीकियां बढ़ रही थी। दोनों ने इसके पहले साल 2006 में आई
फिल्म ओमकारा में साथ काम किया था। टशन की शूटिंग के समय दोनों एक-दूसरे संग ज्यादा
समय बिताते थे। इस बात की जानकारी फिल्म में काम कर रहे अक्षय कुमार को भी थी।
जिसके बाद उन्होंने सैफ को सलाह दिया था। अक्षय ने सैफ से कहा था कि
बेबो को केयरफुली ट्रीट करना वो इंडस्ट्री की
एक खतरनाक फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।

सैफ ने दिया था अक्षय को गजब जवाब

Tashan 2008, directed by Vijay Krishna Acharya | Film review

अक्षय की उस सलाह पर सैफ ने
भी गजब जवाब दिया था। कहा जाता है कि अक्षय के सलाह के बाद सैफ ने उनसे कहा कि वो
बेबो का संभाल लेंगे। वैसे अभी की परिस्थिति की बात करें तो सैफ ने कुछ गलत नहीं
कहा था। ना सिर्फ करीना बल्कि सैफ ने बेबो की फैमिली को भी संभाल लिया। सैफ और
करीना ने साल 2012 में एक-दुसरे से शादी कर ली। दोनों के अब दो बच्चे भी है। वहीं,
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना की लाल सिंह चड्ढा इसी महीने बड़े पर्दे पर रिलीज
हुई। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। सैफ अली खान की बात करें तो एक्टर बहुत
जल्द फिल्म विक्रम वेधा में नजर आने वाले है। इसके अलावा सैफ आदिपुरुष में दिखाई
देने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।