ड्रग्स केस मे क्लीन चिट के बाद आर्यन खान ने कोर्ट की ओर किया रुख, रखी ये बड़ी मांग ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रग्स केस मे क्लीन चिट के बाद आर्यन खान ने कोर्ट की ओर किया रुख, रखी ये बड़ी मांग !

आर्यन खान ड्रग्स केस में नाम आने के बाद बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। हालांकि आर्यन को

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में नाम आने के बाद बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। उनका नाम तो इस मामले में उछला ही, साथ ही आर्यन को कानूनी पचड़ो से भी गुज़ारना पड़ा। अब तक उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह नार्मल नहीं हो पाई है। हालांकि आर्यन को ड्रग्स से जूड़े मामले में जमानत दिए और क्लीन चिट मिले कई महीने हो चुके है।
1656662325 15101708 1092111320909779 3733572296833499136 n
अब, केस में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान ने कोर्ट से उनका पासपोर्ट वापस लौटाने की मांग की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। याचिका गुरुवार, 30 जून को उनके वकीलों अमित देसाई और देसाई देसाई कैरिमजी और मुल्ला के राहुल अग्रवाल के माध्यम से दायर की गई थी। 
1656662270 236354353 580214406327044 7966411720541862943 n
आवेदन में, आर्यन खान ने बताया है कि एनसीबी चार्जशीट उनके पास नहीं है और इसलिए उनका पासपोर्ट वापस किया जाना चाहिए। अदालत ने मामले में एनसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख भी तय की है। 
1656662284 aryan khan
यहां बता दें कि आर्यन खान को कोर्ट के द्वारा सशर्त जमानत दी गई थी। जिसके अनुसार उन्हें मुंबई या देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। इसी के चलते उन्हें कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा करवाना पड़ा था।
आर्यन खान ने मुंबई की आर्थर रोड जेल में तीन हफ्तों से ज़्यादा का समय बिताया, जहां उनके पिता शाहरुख खान भी उनसे मिलने गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।