सिनेमघरो के बाद अब OTT पर भी धमाल मचाती नज़र आई Shahrukh की 'पठान', डिलीट किए सीन्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिनेमघरो के बाद अब OTT पर भी धमाल मचाती नज़र आई Shahrukh की ‘पठान’, डिलीट किए सीन्स

अपनी रिलीज़ से ही तहलका मचा देने वाली फिल्म ‘पठान’ को अब 22 मार्च से ओटीटी प्लेटफार्म पर

बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती नज़र आई ये बात तो किसी से नहीं छिपी हैं। फिल्म का प्रदर्शन सिनेमाघरों में इस कदर रहा की ये बॉलीवुड की लिस्ट में 1000 करोड़ की लिस्ट में शामिल होने वाली फिल्म बन गई। ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में इसके फिलमित प्रदर्शन को लेकर चर्चे हुए। 
1679473702 pathaan poster
और सिनेमघरो पर अपना जादू बिखेरने के बाद अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी उतरा गया जहाँ फिल्म ने अपना जादू बिखेरने भी कोई कमी नहीं छोड़ी। साथ ही आपको बता दे कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद ‘पठान’ में वो सीन्स भी दिखाए गए हैं, जिन्हें थिएटर में रिलीज से पहले डिलीट कर दिया गया था। लोगों ने जब ‘पठान’ में डिलीट किए सीन्स देखे तो उनके होश ही उड़ गए हैं। लोग उन सीन्स के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर अब तेज़ी से शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सीन फिल्म में होते तो थिएटर में पक्का आग लगा देते।
22 मार्च को अमेज़ॉन प्राइम पर दिखी ‘पठान’
फिल्म Pathaan को 22 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया और रिलीज के बाद से ही यह ट्विटर पर छाई हुई दिखाई दे रही हैं। ट्विटर पर अब सिर्फ #Pathaan और #PathaanOnPrime ही ट्रेंड कर रहा है। मालूम हो कि ‘पठान’ थिएटर्स में 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ सीन्स डिलीट करवा दिए थे। लेकिन अब जब फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर उतारा गया तो इसमें सारे डिलीट किए सीन्स को जोड़ दिया गया हैं।
इन दो सीन्स की चर्चा पर यूजर्स ने जताया अफसोस

जहां पूरी फिल्म से हटकर ‘पठान’ के दो सीन्स की खासतौर पर काफी चर्चा हो रही है जिसे देख यूजर्स कह रहे हैं कि ये थिएटर्स में दिखाई जाती तो पक्का तहलका मचा देती। ‘पठान’ जब थिएटर्स में रिलीज हुई थी, तो उसमें एक सीन था, जिसमें शाहरुख को कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया जा रहा था। इस सीन के वीडियो क्लिप को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है और कहा है कि शाहरुख के टॉर्चर वाले सीन को ओटीटी पर बढ़ाया गया है।
यूज़र ने कहा, ‘शाहरुख का एंट्री सीन, थिएटर में आग लगा देता’

फिल्म के एक और सीन है, जिसमें ‘पठान’ स्टार Shah Rukh Khan लिफ्ट से निकलकर ऑफिस एरिया में घुसते हैं। जिस अंदाज में वह एंट्री करते हैं, उसे देख हर कोई एकटक देखता रह जाता है। इस सीन को देख लोगों का कहना है कि अगर थिएटर में यह रिलीज हुई ‘पठान’ में यह सीन होता तो पक्का ‘आग लगा देता’।

डायलॉग भी छाये सुर्खियों में 

अबतक हमने सिर्फ पठान के एक्शन सीन की बात की लेकिन आपको बता दे कि ना सिर्फ फिल्म के सीन बल्कि इसके डायलॉग भी लोगो के दिलो को छू रहे हैं। जहां एक ओर फैन्स और यूजर्स ‘पठान’ के इसी तरह के सीन्स ट्विटर पर शेयर कर जहां एक्साइटेड हो रहे हैं, वहीं इस बात का भी दुख मना रहे हैं कि आखिर इन्हें फिल्म से क्यों हटाया गया था? सीन्स के साथ-साथ ‘पठान’ के कुछ डायलॉग भी वायरल हो रहे हैं। जैसे कि सामने आये टॉर्चर सीन में शाहरुख का डायलॉग है-तेरी हिंदी बहुत अच्छी है। तेरी मां हिंदुस्तान गई थी या जॉइंट ऑपरेशन?’ जैसे कई डॉयलोग्स। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।