Bigg Boss 15 के बाद करण कुंद्रा को नहीं मिलेगा इंडस्ट्री में काम !! एक्टर ने खुद कहीं ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss 15 के बाद करण कुंद्रा को नहीं मिलेगा इंडस्ट्री में काम !! एक्टर ने खुद कहीं ये बात

करण कुंद्रा बिग बॉस 15 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। न सिर्फ लोगों को बल्कि

टीवी एक्टर करण कुंद्रा बिग बॉस 15 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। न सिर्फ लोगों को बल्कि घर में आने मेहमान भी ये ज़ाहिर कर चुके हैं करण शो के सबसे मज़बूत दावेदारों में से एक हैं। बीते दिनों घर में मेहमान बनकर आईं फराह ख़ान ने करण को नंबर 1 पर रखा था और कहा था कि वो टॉप 3 में जाने लायक कंटेस्टेंट हैं। लेकिन बीते दिनों कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद करण को लगता है कि उनकी इमेज खराब हो रही और बाहर जाकर उन्हें काम नहीं मिलेगा।
1635234135 0158 bigg boss 15 contestant karan kundrra i have a lot of patience but there is no patience to nonsense
 करण कुंद्रा ने ऐलान कर दिया था कि वो बिग बॉस 15 का घर छोड़ना चाहते हैं। इसी बीच करण कुंद्रा के मन में डर ने जगह बना ली है। करण कुंद्रा को इस बात का डर सताने लगा है कि बिग बॉस 15 के बाद उनको इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो जाएगा। हाल ही में करण कुंद्रा निशांत भट्ट के साथ बात करते नजर आए थे। इस बारे में बात करते हुए करण कुंद्रा ने कहा, ‘जब भी मैं अपने बारे में सोचता हूं मुझे कुछ नहीं समझ आता। मुझे लग रहा है कि बिग बॉस 15 के बाद मुझे कोई काम नहीं मिलेगा। प्रतीक सेहजपाल के साथ हुए झगड़े की वजह से मेरी इमेज काफी निगेटिव हो चुकी है। इस हादसे ने मेरी इमेज को बर्बाद कर दिया है। मैं ये भूल गया था कि मैं कौन हूं। यहां तक पहुंचने के लिए मैंने क्या क्या नहीं किया। मुझे आज तक ये बात नहीं पता चली कि मुझे भी ट्रस्ट इश्यू होता है।’

जिसके बाद निशांत भट्ट, करण कुंद्रा को समझाते नजर आए। निशांत भट्ट ने करण कुंद्रा से कहा, ‘तुमको आंख बंद करके किसी पर भी भरोसा करने की जरूरत नहीं है। बिग बॉस 15 के घरह के गेम कभी भी पलट सकता है।’ ये बात सुनकर करण कुंद्रा काफी इमोशनल हो गए। हालांकि करण कुंद्रा के फैंस अब भी उनको पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। 
सोशल मीडिया पर फैंस करण कुंद्रा को शांति के साथ गेम पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं। फैंस को पूरा यकीन है कि करण कुंद्रा अकेले ही पूरे घर पर भारी पड़ेंगे। वैसे इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है? कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।