एक बार फिर Kartik Aaryan ने काटा Akshay Kumar का पत्ता, ‘भूलभूलैया 2’ के बाद ‘हेरा फेरी 3’ से किया रिप्लेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर Kartik Aaryan ने काटा Akshay Kumar का पत्ता, ‘भूलभूलैया 2’ के बाद ‘हेरा फेरी 3’ से किया रिप्लेस

मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया

अक्षय कुमार के
नाम साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने का खिताब है। अक्षय ने अपने फिल्मी करियर
में कई तरह के रोल निभाए है। कभी हीरो बनकर किसी का दिल जीता तो कभी विलेन बनकर उस
रोल में अपनी जान फूंक दी
, लेकिन अक्सर
अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। अक्षय कुमार
ने वैसे तो कई कॉमेडी फिल्में की है
, लेकिन साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हेरा फेरी का शायद ही कोई मुकाबला होगा। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट
की चर्चा जोरों पर है
,लेकिन अक्षय के
फैंस को यहां तगड़ा झटका लगने वाला है।

Hera Pheri Archives - Rolling Stone India

हेरा फेरी और फिर इसके सीक्वल यानि फिर हेरा फेरी फिल्म के तमाम ऐसे डॉयलॉग है, जिन्हें सुनकर आज भी लोग अपनी हंसी को रोक नही पाते है। इन
दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार
, परेश रावल और
सुनील शेट्टी की तिकड़ी ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। फैंस को इस फिल्म के
तीसरे पार्ट का इंतजार लंबे समय से है
, लेकिन इस बार ये जादुई तिकड़ी टूटती हुई नजर आ रही है क्योंकि हेरा फेरी 3’ में इस बार
अक्षय कुमार नजर नहीं आने वाले है।


मीडिया रिपोर्ट
की मानें
,  तो हेरा फेरी 3’ में कार्तिक
आर्यन ने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है। परेश रावल ने भी अपने ट्विटर हैंडल
से एक ट्वीट किया है, जिसने फैंस को काफी निराश कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कई
दौर की बैठकों के बाद अक्षय ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया क्योंकि
उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ खास पसंद नहीं आई है। इसके बाद खबरें तो यहीं है कि
इस फिल्म में अब अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आने वाले है। 

Bhool Bhulaiyaa 2 Writer on Why Kartik Aaryan and Not Akshay Kumar Fits  Better: 'Both are in Different...' | Exclusive

इससे पहले भी ऐसा
देखा गया है कि कार्तिक आर्यन ने अक्षय किमार को फिल्म
भूलभूलैया 2’ से रिप्लेस किया
था। फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म के सीक्वल में पहले की तरह अक्षय कुमार ही नजर
आएंगे
,लेकिन फिर बाद में
कार्तिक आर्यन ने उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया। हालांकि
भूलभूलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर
सपुरहिट साबित हुई थी
, लेकिन अब ‘हेरा फेरी 3′ में अक्षय के ना
होने से फैंस काफी निराश नजर आ रहे है।

Akshay Kumar asks Suniel Shetty 'phir thodi Hera Pheri kar le'? | Bollywood  - Hindustan Times

जाहिर सी बात है, हेरा फेरी अपने आप में एक
आइकॉनिक फिल्म है और उसमें भी अक्षय कुमार का
राजू का किरदार अपने आप में काफी खास है। से में शायद उस रोल में किसी और को सोचना फैंस के लिए काफी
मुश्किल है। अब कार्तिक आर्यन को इस रोल में लोग कितना पसंद करते है
, ये देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।