बंगाली रिवाज़ के बाद अब पारसी रीति-रिवाज़ो से शादी करती दिखी Krishna Mukherjee, बेफिक्र होकर 'लिपलॉक' करता दिखा कपल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाली रिवाज़ के बाद अब पारसी रीति-रिवाज़ो से शादी करती दिखी Krishna Mukherjee, बेफिक्र होकर ‘लिपलॉक’ करता दिखा कपल

हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने वाली एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने पति के धर्म अनुसार

‘ये हैं महोब्बते’ फेम एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी की शादी किसी फेयरी टेल से कम देखने को नहीं मिली। इनकी शादी के चर्चे अब तक सोशल मीडिया के गलियारों में होते देखे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने वाली कृष्णा ने अपनी वेडिंग को पूरे बंगाली रीति-रिवाज़ो के साथ किया। उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन्स से लेकर शादी तक की हर एक तस्वीर को उनके फैंस ने बेहद पसंद किया हैं। और ये सिलसिला अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि कृष्णा मुख़र्जी की फिर एक बार वेडिंग पिक्चर्स सामने आ गई हैं। 
1679134251 336064077 601990888501250 4700534137410257882 n
घबराइए मत वेडिंग पिक्चर्स बेशक सामने आई हैं लेकिन उनके पति चिराग बाटलीवाला के साथ ही आई हैं। जी हाँ….! जहाँ तक अभी हमने देखा कि कृष्णा ने चिराग के साथ बंगाली रीति-रिवाज़ो को निभाते हुए फेरे लिए थे तो वही अब पति के साथ उन्होंने पारसी ढंग से शादी रचाई हैं। वेडिंग केक कट करने से लेकर डांस फ्लोर तक की सभी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें यह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। 
मांग में सजाया चिराग का सिन्दूर 
1679134281 336294288 236332232094436 2193796750501320611 n
वही इस जोड़े को पूरे परिवार वालो के बिच बेफिक्री से लिपलॉक भी करते देखा गया। चिराग बाटलीवाला दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच बेफिक्र होकर अपनी दुल्हनिया के साथ लिप लॉक करते नजर आए और कृष्णा भी उस किश को एन्जॉय करती हुई देखी गई। मांग में चिराग बाटलीवाला के नाम का सिंदूर लगाए कृष्णा मुखर्जी के चेहरे की मुस्कान और भी ज्यादा खिल उठी जब वह पहली बार उनकी पत्नी बनकर सामने आई। 
1679134297 336267908 940307113852272 6605591613617302546 n
कृष्णा मुखर्जी ने बंगाली शादी के बाद पति के धर्म अनुसार उनसे एक पारसी शादी भी रचाई जिसमे पारसी दुल्हनिया वाले लुक में भी एक्ट्रेस खूब जच रही थी। वरमाला के दौरान दोस्तों ने इन दोनों को कुर्सी पर उठाते हुए इस रस्म को और भी ज्यादा मजेदार बना डाला और इस न्यूली कपल ने भी इस बात के जमकर मज़े लिये। चिराग बाटलीवाला के प्यार में डूबी हुई कृष्णा मुखर्जी ने उन्हें सरेआम लिप लॉक कर जिंदगी भर के लिए रोमांटिक मूमेंट कैप्चर कर लिए जोकि बेहद खास बने। 
1679134318 336816522 1924256191264961 1369772193585530543 n
शादी के बाद चिराग बाटलीवाला के घर में कृष्णा मुखर्जी का शानदार स्वागत हुआ जहाँ नै बहु के सवागत में कोई कसर न छोड़े जाने की हर एक झलक देखी गई। एक्ट्रेस लगातार अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए अपने फैंस को अपनी वेडिंग अपडेट दे रही हैं और उनके फैंस भी सभी तस्वीरो पर अपना भर-भर के प्यार बरसा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।