सूरज बड़जात्या ने सलमान खान संग फिल्म का किया ऐलान,‘ऊंचाई’ में भाईजान को रिजेक्ट करने के बाद लिया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूरज बड़जात्या ने सलमान खान संग फिल्म का किया ऐलान,‘ऊंचाई’ में भाईजान को रिजेक्ट करने के बाद लिया फैसला

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ फिल्म का ऐलान किया है। हाल ही में उन्होंने अपनी

 बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान
खान सबके दिलों की जान है। सलमान के चाहने वालों की कमी है और अक्सर उनके फैंस उन
पर अपना प्यार लुटाते रहते है। सलमान खान फिलहाल फिल्म
किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 को लेकर लाइमलाइट में बने
हुए है। हाल ही में सलमान ने खुद इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट में हुए बदलाव की
जानकारी लोगों को दी थी। ये फिल्में अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि अब सलमान खान की
एक और फिल्म की चर्चा होने लगी है।

Salman Khan calls Sooraj Barjatya 'my best director', wishes him for  Uunchai | Bollywood - Hindustan Times

खास बात ये है कि सलमान खान
की जिस फिल्म की चर्चा हो रही है, उसके लिए उन्होंने अपने खास दोस्त
और फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या से हाथ मिलाया है। सूरज बड़जात्या ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वो सलमान खान के साथ एक
फिल्म बनाने जा रहे है। उनके इस ऐलान के बाद से अब सलमान खान के फैंस की खुशी
सातवें आसमान पर है। इस फिल्म के जरिए सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी सालों
बाद साथ आएंगी।

1666420235 prem ratan dhan payo 1)

सूरज बड़जात्या
और
सलमान खान ने साथ में कुछ ऐसी सुपरहिट फिल्में
दी है, जो आज भी लोगों के जहन में है।
हम आपके हैं कौन, ‘मैंने प्यार किया, ‘हम साथ साथ हैं, ‘प्रेम रतन धन पायो’ ये कुछ ऐसी
फिल्में है जिसने न सिर्फ दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया
, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया। साथ ही इन फिल्मों में अक्सर सलमान
खान के रोल का नाम
प्रेम देखा गया है। अब ऐसे में सलमान और सूरज की जोड़ी एक बार फिर
से वापसी कर रही है, तो देखने वाली बात होगी कि क्या एक बार फिर सलमान खान
प्रेम के रोल में नजर
आएंगे
या नहीं।  

Sooraj Barjatya - Wikipedia

एक मीडिया
इंटरव्यू के दौरान सूरज बड़जात्या ने जानकारी दी कि उनकी सलमान खान के साथ ये फिल्म
एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होगी। साथ ही बातों बातों में उन्होंने फिल्म में सलमान
खान के किरदार का नाम
प्रेम होने की ओर इशारा किया है। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट तो
फिल्म को लेकर अभी से बढ़ने वाली है।  

Uunchai movie trailer: Sooraj R Barjatya's film explores the bonds of  friendship

कुछ समय पहले ही सूरज
बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,
बोमन इरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और अनुपम खेर नजर आने वाले है। कुछ दिनों
पहले ही खबर आ रही थी कि सलमान खान ने भी इस फिल्म का हिस्सा बनने की इच्छा जताई
थी, लेकिन सूरज बड़जात्या ने उन्हें फिल्म में लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद
उनके फैंस काफी मायूस हो गए थे, लेकिन अब सूरज बड़जात्या ने खुद सलमान खान के साथ
फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसके बाद उनके फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।