घर से बाहर होने के बाद Puneet Superstar ने Salman Khan पर कसा तंज, एक्टर के गर्लफ्रेंड को लेकर कह दी यह बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर से बाहर होने के बाद Puneet Superstar ने Salman Khan पर कसा तंज, एक्टर के गर्लफ्रेंड को लेकर कह दी यह बात

विवादों के लिए मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का ये नया ओटीटी सीजन आते के साथ ही जमकर

विवादों के लिए मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का ये नया ओटीटी सीजन आते के साथ ही जमकर बवाल मचाता हुआ नजर आ रहा हैं। दरअसल शो को भारी तादाद में दर्शक पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही शो को लेकर आए दिन नए-नए कंट्रोवर्सी भी सुनने मिलते रहते हैं। बता दे की  इस सीजन में कई इंट्रेस्टिंग कंटेस्टेंट भी आए हैं। जिनमें एक नाम पुनीत सुपरस्टार का भी शामिल हैं। ऐसे में अब पुनीत को लेकर एक और खबर तेजी से वायरल हो रही हैं। 
1687340747 bbott2
दरअसल पुनीत को घर से पहले ही दिन एविक्ट कर दिया गया था। बिग बॉस के वार्निंग देने के बाद पुनीत ने जिस तरह से अपने ऊपर टूथपेस्ट डाल लिया था। जिसके बाद परेशान होकर बिग बॉस को उन्हें पहले ही दिन घर से बेघर करना पड़ा। ऐसे में अब घर से बाहर के बाद पुनीत लगातार मेकर्स को खरी-खोटी सुनाते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अब पुनीत ने शो के होस्ट सलमान खान को भी आड़े हाथ ले लिया हैं। 
1687340768 puneet superstar 1200
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के प्रीमियर पर सलमान खान ने पुनीत सुपरस्टार से उनकी गर्लफ्रेंड नहीं होने के बारे में पूछा था। घर से निकाले जाने के बाद अब पुनीत ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं सलमान खान से कहना चाहता हूं कि क्या उनकी कोई गर्लफ्रेंड है? एक जाती हैं, दूसरी आती हैं, इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि सलमान खान भी सिंगल हैं और मैं भी सिंगल हूं। 
1687340804 341174768 547813694146255 3865012044461073065 n
उन्होंने शो के प्रीमियर पर सलमान खान से अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बात की और कहा कि सलमान उन्हें देखकर नर्वस हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘सलमान खान भी मुझे स्टेज पर देखकर नर्वस हो गए थे। पहले वह दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ बात कर रहे थे, लेकिन जब मैं आया तो शायद उन्होंने सोचा होगा कि क्या पागल या टैलेंटेड आया है और इसलिए वह चुपचाप वहां खड़े थे और उन्होंने सीधे मुझे घर के एंट्रेंस का रास्ता दिखाया।’
वही सलमान खान के पहले बिग बॉस के घर में गेस्ट पैनल बनकर आए एमसी स्टैन को भी पुनीत ने काफी खरी-खोटी सुनाई थी। यह की एमसी को पुनीत ने कीड़े मकोड़े सब कह दिया था। हालांकि  फैंस अभी भी मेकर्स से पुनीत को शो में वापस लाने की लगातर मांग कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।