सनी लियोन तीन बच्चों की मां बनने के बाद राखी बोली- मैंने तो चूहा भी नहीं पैदा किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी लियोन तीन बच्चों की मां बनने के बाद राखी बोली- मैंने तो चूहा भी नहीं पैदा किया

NULL

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सनी लियोन तीन बच्चों की मां बन चुकी हैं। ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने सनी लियोन को इस खास मौके पर ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा है।

2 93

आपको बता दें कि सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह सनी को पहले तीन बच्चों की मां बनने की खुशी में बधाई दे रही है फिर उसके बाद कई सारे सवाल भी पूछ रही हैं। राखी ने पूछा, ‘सनी तुम प्रेग्नेंट कब हुई और बच्चे कब पैदा हुए।’

राखी सावंत ने कहा, ‘हाय सनी लियोन, मैं बहुत खुश हूं कि तुमने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, तुम्हे बार-बार शुभकामनाएं। यार मुझे पता ही नहीं चला तुम प्रेग्नेंट कब हुई और बच्चे कब पैदा कर लिए?

बहुत गुपचुप तरीके से चुपचाप कर लिया तुमने यह सब… एक तरफ लैला मैं लैला गाना भी कर लिया और दूसरी तरफ बच्चे भी पैदा कर लिए। अच्छा तो जब एल ए गई थी तब बच्चे पैदा हुए क्या?

2 94

अच्छा सुनों बच्चों की खूब अच्छी तरह परवरिश करना, अच्छे स्कूल-कॉलेज में पढ़ाना-लिखाना, जैसे फर्राटेदार अंग्रेजी तुम बोलती हो वैसी ही अंग्रेजी बच्चों को सिखाना, ऐसे ही तुम बच्चों पर बच्चे पैदा करती जाओ… वैसे इन बच्चों को तुमने भारत में पैदा किया है या विदेश में? कुछ पता नहीं… वैसे कोई बात नहीं बढिया कर रही हो कीप रॉकिंग।’

4 61

राखी ने एक दूसरा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘अब तो तुम्हारे पास तीन बच्चे हो गए… तुमने शादी भी कर ली और अब बच्चे भी।

5 58

यार मैंने तो अब तक एक चूहा भी नहीं पैदा किया, किसी को पकड़ना पड़ेगा अब मुझे, हां अब तो मुझे भी कुछ न कुछ तो पैदा करना ही पड़ेगा।’

6 47

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।