अवेंजर्स एंडगेम के बाद बॉक्स ऑफिस को हिलाने आ रही है मार्वल की ये 6 धमाकेदार फ़िल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अवेंजर्स एंडगेम के बाद बॉक्स ऑफिस को हिलाने आ रही है मार्वल की ये 6 धमाकेदार फ़िल्में

फिल्म एंडगेम के बाद अब मार्वल की आने वाली फ़िल्में कौन सी होंगी। तो आपको बता दें इस

हाल ही में रिलीज़ हुई अवेंजर्स एंडगेम ने दुनिया भर में जबरदस्त धमाल मचाया हुआ है और अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर के बाद से ही हर मार्वल फैन को सिर्फ इस फिल्म का ही इंतजार था।मार्वल की पेशकश अवेंजर्स एंडगेम ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड हिला दिए है। अब फैंस के बीच ये चर्चा है की फिल्म एंडगेम के बाद अब मार्वल की आने वाली फ़िल्में कौन सी होंगी। तो आपको बता दें इस फिल्म के बाद भी फैंस के लिए कई और फ़िल्में कतार में है।

स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम

मार्वल की ये 6 धमाकेदार फ़िल्में

इन फिल्म की घोषणा ने ये तो साफ़ कर दिया है था की स्पाइडर मैन का किरदार यानी पीटर पार्कर जीवित है। इस फिल्म में टॉम हॉलैंड ने स्पाइडर मैन का किरदार निभाया है और पहली फिल्म स्पाइडर मैन होम कमिंग की तरह इस फिल्म में भी दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोस मिलेगा।

द इटरनल

मार्वल की ये 6 धमाकेदार फ़िल्में

मार्वल की सबसे रोमांचक आगामी प्रोजेक्ट्स में से एक, द इटरनल्स दिग्गज जैक किर्बी के दिमाग की खोज है और उन रहस्यमयी प्राणियों के बारे में जो सेलेस्टियल्स द्वारा बनाए गए थे, जो ब्रह्मांड के सबसे पुराने प्राणियों में से एक थे।इस फिल्म की कास्ट दिलचस्प लगती है, जिसमें एंजेलिना जोली, कुमैल नानजियानी और डोंग-सोक मा जैसे दिग्गज है।

गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी वॉल्यूम 3

मार्वल की ये 6 धमाकेदार फ़िल्में

जेम्स गन के निर्देशन में बनने वाली गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी फ्रैंचाइज़ी में तीसरी फिल्म का इंतजार भी दर्शकों को बेसब्री से होगा। ये फिल्म साल 2021 तक रिलीज़ होने की सम्भावना है।

ब्लैक विडो

मार्वल की ये 6 धमाकेदार फ़िल्में

स्कारलेट जोहानसन अब तक अवेंजर्स में एक टीम सदस्य की भूमिका में दिखी है पर अब वो ब्लैक विडो फिल्म में स्टैंडअलोन किरदार में नजर आएँगी। इस फिल्म में नताशा रोमनऑफ की कहानी होगी की वो कैसे और क्यों एक रशियन जासूस से अमेरिका के ‘S.H.I.E.D.D.’ को समाप्त करती है।

डॉक्टर स्ट्रेंज 2

मार्वल की ये 6 धमाकेदार फ़िल्में

थानोस के स्नैप के बाद भी एंडगेम में डॉक्टर स्ट्रेंज की वापसी द्दर्शकों में जूनून भरती है और साथ ही उनकी अगली फिल्म की घोषणा फैंस के लिए नया रोमांच भी लेकर आएगी।

ब्लैक पैंथर 2

मार्वल की ये 6 धमाकेदार फ़िल्में

मार्वल की सबसे सफल फिल्मों में से एक ब्लैक पैंथर की सफलता को देखते हुए इसके सीक्वल की घोषणा की गयी है। यानी ये इस बाद का इशारा भी है की ये सुपर हीरो भी फिल्म अवेंजर्स एंडगेम में वापस लौटेगा। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या मार्वल इस फिल्म को भी ब्लैक पैंथर के जितना सफल बना पाते है या नहीं।

Avengers Endgame ने दुसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, कमाई इतने करोड़ के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।