आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद रात-रात भर जागते हैं शाहरुख खान, भूख-प्यास सब गायब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद रात-रात भर जागते हैं शाहरुख खान, भूख-प्यास सब गायब

शाहरुख खान इस वक्त ड्रग्स केस में बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर इस वक्त काफी दर्द

बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान की ड्रग मामले में गिरफ्तारी के बाद से कई बॉलीवुड स्टार्स ने शाहरुख एंड फैमिली का सपोर्ट किया है। इसी बीच अब खबरें आ रही हैं कि ये मामला लंबा खिंचने की वजह से शाहरुख खान और गौरी खान खासी परेशान हैं और यहां तक कि शाहरुख को तो अपने बेटे के बारे में सोचकर नींद तक नहीं आ रही है। जी हां, शाहरुख खान अपने लाडले को लेकर रात-रात भर जागते हैं।
1634023480 105552833 598480160797286 2175962973557607555 n
 खबर है कि शाहरुख खान फिलहाल अपनी लाइफ के अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं, जहां उन्हें खाना-पीना तक छोड़ दिया है और उनकी नींद भी हराम हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान के करीबी दोस्त ने यह जानकारी दी है कि वह बाहर से यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह बिल्कुल शांत हैं, लेकिन सच ये है कि वह अंदर से काफी दुखी और परेशान हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया है कि वह न तो ठीक से सो पा रहे हैं और न ही खा पा रहे हैं और वह बिल्कुल एक असहाय पिता की तरह अंदर से टूट गए हैं।
 रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान सोमवार से अपने काम पर लौटने की तैयारी में थे, क्योंकि उन्हें लगा था कि तब तक आर्यन घर लौट आएंगे। लेकिन जैसा सोचा था उस मुताबिक चीजें हो नहीं पाई हैं, इसलिए उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट्स को अनिश्चित समय के लिए पोस्टपोन कर दिया है।
1634023461 shah rukh khans son aryan khan
पिछले वीक खबर आई थी कि आर्यन खान एनसीबी की जांच के दौरान पूछताछ में रो पड़े थे। बताया गया था कि उन्हें बाद में लैंडलाइन पर शाहरुख से बात भी करवाई गई। बता दें कि आर्यन को मुंबई तट पर कार्डेलिया क्रूज़ पर रेव पार्टी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यहां से उनके साथ 7 अन्य लोगों को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।