Arijit Singh के बाद Shreya Ghoshal ने कैंसिल किया अपना Live Concert, पहलगाम हमले पर जताया दुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Arijit Singh के बाद Shreya Ghoshal ने कैंसिल किया अपना Live Concert, पहलगाम हमले पर जताया दुख

आतंकी हमले के चलते श्रेया घोषाल ने सूरत कॉन्सर्ट किया रद्द

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रेया घोषाल ने अपना सूरत कॉन्सर्ट रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए लिया गया है। अरिजीत सिंह और बादशाह ने भी पहले अपने-अपने शो रद्द किए थे। सभी टिकट होल्डर्स को रिफंड मिलेगा।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भीषण हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिससे देशभर में गुस्से और गम का माहौल है। बता दें, इस दर्दनाक घटना की गूंज सिर्फ आम लोगों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री भी पहुंची है। यही वजह है कि एक के बाद एक बॉलीवुड सिंगर्स अपने कॉन्सर्ट को कैंसिल कर इस हमले के प्रति संवेदना जता रहे हैं। वहीं अब खबर सामने आई है कि फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने भी अपना सूरत में होने वाला कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है।

इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

श्रेया घोषाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटमेंट शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि 26 अप्रैल को सूरत में होने वाला उनका कॉन्सर्ट अब नहीं होगा। उन्होंने लिखा, “हाल ही में हुई दुखद घटना के मद्देनजर ऑर्गनाइजर्स और कलाकारों ने मिलकर ये फैसला किया है कि 26 अप्रैल को सूरत में होने वाला कार्यक्रम रद्द कर दिया जाए। यह फैसला पीड़ितों के प्रति सम्मान और शोक व्यक्त करने के लिए लिया गया है।”

सिंगर ने यह भी बताया कि सभी टिकट होल्डर्स को जल्द ही पूरा रिफंड दे दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने फैंस से किसी भी जानकारी के लिए ऑर्गनाइजर्स से ईमेल के जरिए संपर्क करने की अपील की और इस फैसले को समझने के लिए सभी का धन्यवाद भी किया।

sherya ghoshal 2

पहले भी रद्द हुए कॉन्सर्ट

श्रेया घोषाल से पहले, पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह और रैपर बादशाह भी अपने-अपने कॉन्सर्ट्स को रद्द कर चुके हैं। बता दें, अरिजीत ने 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपने शो को रद्द करने की जानकारी शेयर की थी। वहीं इससे पहले सिंगर बादशाह ने भी अपना कॉन्सर्ट रद्द किया था।

arijit snghPahalgam Attack के बाद सिंगर Arijit Singh कैंसिल किया अपना कॉन्सर्ट, पोस्ट कर दी जानकारी!

22 अप्रैल को हुआ था हमला

बता दें, 22 अप्रैल को कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला आतंकी हमला हुआ था। आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में हमला कर 27 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली। हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। यह हमला न केवल क्रूरता की सारी हदें पार कर गया, बल्कि इसने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है।

pahalgaam attack

इस घटना के बाद से देशभर में सभी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज ने लोगों की आंखें नम कर दी हैं। वहीं श्रेया घोषाल का यह कदम मानवता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।