अनन्या पांडे के बाद अब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ दिखेगी विजय देवरकोंडा की जोड़ी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनन्या पांडे के बाद अब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ दिखेगी विजय देवरकोंडा की जोड़ी?

एक्टर की एक तस्वीर इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर ये

साउथ के फेमस एक्टर विजय देवरकोंडा अब बॉलीवुड में भी अपना सिक्का आज़मा चुके है। हाल ही में एक्टर ने अनन्या पांडे के साथ फिल्म ‘लाइगर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और एक्टर का ग्रैंड बॉलीवुड डेब्यू बर्बाद हो गया। लेकिन बावजूद इसके विजय अपने चार्म के चलते अभी भी बॉलीवुड हसीनाओ के बीच छाए हुए है। 
1667472384 untitled design 77 1
फैंस भी एक्टर को लेकर दीवाने हो रखे है। ऐसे में अब विजय को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सब ये जानना चाहते है कि विजय कब और किसके साथ अपनी अगली फिल्म में दिखाई देंगे। फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानने के लिए बेक़रार है। ऐसे में एक्टर की एक तस्वीर इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये उनके अगले प्रोजेक्ट से रिलेटेड है। 
1667472395 vijay deverakonda
दरअसल इस तस्वीर में उनके साथ एक बॉलीवुड हसीना भी दिखाई दे रही है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शारवरी वाघ है। वही इस फोटो को देखने के बाद अब ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि एक्टर इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस शारवरी वाघ संग पर्दे पर रोमांस करने की तैयारी कर रहे हैं। और शारवरी वाघ के साथ उनकी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट होने वाली है। 
1667472559 capture
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शारवरी वाघ को इस हफ्ते की शुरुआत में हैदराबाद जाते हुए भी देखा गया था। अगर इन खबरों में सच्चाई है तो जल्द ही बड़े पर्दे पर एक नई जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि इस बार विजय अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे। 
1667472447 vdstnosprm 1667462125723
शारवरी वाघ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ में बतौर असीस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं। इसके अलावा फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में वो एक्टिंग करती नजर आ चुकी हैं। वहीं विजय की अगली फिल्म ‘जन गण मन’ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।