आखिर 10वीं फेल से क्यों शादी करने को मजबूर हुईं आम्रपाली दुबे? यहां जानिए पूरी सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर 10वीं फेल से क्यों शादी करने को मजबूर हुईं आम्रपाली दुबे? यहां जानिए पूरी सच्चाई

भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित अदाकार कही जाने जाने वाली आम्रपाली दुबे इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी

भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित अदाकार कही जाने जाने वाली आम्रपाली दुबे इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल आम्रपाली ने कई ऐसी हिट फ़िल्में दी हैं। जिसके फैंस आज भी दीवाने हुए रहते हैं। वही आम्रपाली अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। जहां एक्ट्रेस को लेकर कई ऐसी खबरे भी वायरल हुई थी जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ऐसे में अभी भी कुछ ऐसी ही उड़ती-उड़ती खबरे सामने आ रही हैं। 
1674563053 324564663 686961549601346 2724957900412784403 n
दरअसल एक्ट्रेस की यूट्यूब पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। वीडियो में आम्रपाली 10वीं फेल से शादी कर लेती हैं और बाद में पूरा बखेड़ा ही खड़ा कर देती हैं। 
जहां एक्ट्रेस ने मांग में सिन्दूर भी भर ली हैं। लेकिन बावजूद इसके पति के साथ किसी भी तरह का कोई रिश्ता भी नहीं रखना चाहती हैं। वहीं, एक्ट्रेस ग्रैजुएट टॉपर होती हैं तो उनकी मजबूरी ऐसी क्या थी कि उन्होंने 10वीं फेल से शादी की। तो चलिए आपके इन सरे उलझन को हम दूर करते हैं और बताते है की आखिर क्या है पूरा माजरा। 
1674562991 323083883 1356719615085698 2548263484716428553 n
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्टर अरविंद अकेला कल्लू और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘शादी मुबारक’ की है जो जल्द ही सिनेमाघरों में आपको देखने के लिए मिलने वाली है। इससे पहले इस मूवी का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया तह जिसे दर्शको का खूब प्यार मिलता हुआ भी देखा गया था। 

आपको कल्लू 10वीं फेल शख्स का किरदार निभा रहे हैं और आम्रपाली दुबे एक ग्रैजुएट जिला टॉपर की भूमिका निभा रही हैं. अब ऐसे में कल्लू के परिवार वाले शादी के लिए लड़की खोजते हैं तो उनका हर जगह से ही रिजेक्शन हो जाता है। वजह होती है कि वो कम पढ़े-लिखे हैं। जिसके बाद उनकी मुलाकात होती है आम्रपाली दुबे से जिसके बाद दोनों की शादी की बात चलती और फिर रिश्ता पक्का भी हो जाता हैं।
1674563169 324576328 733532724609849 3098830064690714119 n
यहां तक की शादी होती भी है ल्र्किन शादी के बाद आम्रपाली को पता चलता है की लड़का 10वीं  फ़ैल है। तब उसी वक़्त आम्रपाली बिना कुछ सोचे समझे रिश्ता तोड़ने की बातें करती हैं। कुल मिलाकर फिल्म के इस ट्रेलर में पढ़ाई लिखाई का महत्व और रिश्ते की अहमियत को दिखाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।