आखिर क्यों Oscars 2023 में अपनी बात नहीं रख पाएंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky, जानिए क्यों अकादमी ने किया रिजेक्ट? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों Oscars 2023 में अपनी बात नहीं रख पाएंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky, जानिए क्यों अकादमी ने किया रिजेक्ट?

Oscars 2023 यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को 95th अकादमी अवॉर्ड में बोलने की इजाजत नहीं दी गई

जल्द ही अब वो घडी आने को हैं जब फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड का वो सुनहरा लम्हा देखने को मिलेगा। आने वाले कल यानि 12 मार्च 2023 को साल के सबसे बड़े अवार्ड शो ऑस्कर 2023 को लाइव प्रसारित किया जायेगा। देश विदेश से कई फिल्मो के बीच इस अवार्ड को जितने की मुठभेड़ देखने को मिलने वाली हैं। 
1678513184 untitled project (1)
इस अवार्ड शो से जुडी रोज़ एक नयी खबर सामने आ रही हैं लेकिन फिर एक बार इससे जुडी एक खबर सामने आई हैं जिसको सुनने के बाद सभी पूरी तरह से हैरान हो गए। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर वह खबर हैं क्या…..!
यूक्रेन के राष्ट्रपति को बोलने से किया इंकार 
1678513291 mega824762 028 3 scaled
दरहसल मामला कुछ यूँ सामने आया कि, वैरायटी मैगजीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार गेस्ट स्पीकर के तौर पर वोलोदिमीर जेलेंस्की को बोलने देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आउटलेट के अनुसार, मिस्टर जेलेंस्की ने ऑस्कर 2023 के प्रसारण में भाग लेने की उम्मीद की थी, जैसे की बीते सालों में कल्चरल अपिरियंस के तौर पर पहले भी किया जा चुका है। लेकिन इस बार जेलेंस्की के इस अनुरोध को ठुकरा दिया गया।
ऑस्कर 2023 में नहीं बोलते नज़र आएंगे जेलेंस्की
1678513577 untitled project
गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से ही वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ग्रैमी, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स, कान्स फिल्म फेस्टिवल और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल जैसे कार्यक्रमों में दिखाई देते रहे हैं लेकिन शायद इस बार ऐसा नहीं हो पायेगा। आउटलेट ने कहा कि WME पावर एजेंसी माइक सिम्पसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को शो में शामिल करने के लिए अकादमी से अनुरोध किया लेकिन अकादमी की तरफ से इसे अस्वीकार करते हुए उन्हें खली हाथ ही लौटा दिया गया।
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में भी सुनने मिली थी ‘ना’ 
1678513569 605391636.0
बता दें कि अकादमी एकमात्र ऐसा संगठन नहीं है जिसने जेलेंस्की के अनुरोध को ठुकरा दिया है बल्कि उनके साथ तो ये दूसरी बार देखने को मिल रहा हैं। जी हाँ…! उन्हें सितंबर में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में बोलने से भी मना कर दिया गया था। इससे पहले भी जनवरी में, वलोडिमिर जेलेंस्की, वार्षिक गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह में यह कहते हुए दिखाई दिए कि ‘कोई तीसरा विश्व युद्ध नहीं होगा क्योंकि रूस के साथ यूक्रेन के चल रहे संघर्ष में बहुत कुछ बदल रहा है।
‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड’ में कही थी ये बात 
1678513637 untitled project (1)
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में भी उन्होंने कहा था कि, ‘पहले विश्व युद्ध ने लाखों लोगों की जान ली। दूसरे विश्व युद्ध में भी लाखों लोग मारे गए। कोई तीसरा विश्व युद्ध नहीं होगा, यह एक ट्रायलॉजी नहीं है। अब यह 2023 है; यूक्रेन में युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन माहौल बदल रहा है और यह पहले से ही स्पष्ट है कि कौन जीतेगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।