बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली कियारा आडवाणी आए दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। जहां वो अपने फैंस को अपने पल-पल का अपडेट देती रहती हैं। दरअसल कियारा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के प्रमोशन में जमकर व्यस्त दिखाई दे रही हैं। इसी बीच अब कियारा को लेकर एक और शॉकिंग खबर जमकर वायरल हो रही हैं।
दरअसल कियारा इन दिनों अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ मूवी का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देख लोग उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं। दरअसल, बीते दिन कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जयपुर पहुंचे और एक इवेंट में शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हालांकि, एक तस्वीर पर नेटिजंस की नजरें ठहर गईं, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस का बेबी बंप नोट किया।
इवेंट में कियारा आडवाणी ने ऑरेंज ब्रालेट के साथ मैचिंग पैंट और ब्लेजर कैरी किया था, जिसमें वह हमेशा की तरह स्टाइलिश और स्टनिंग लग रही थीं। उन्होंने कार्तिक की आंखों में देखते हुए फोटो क्लिक कराई। एक तरफ लोगों को उनकी केमिस्ट्री भा गई तो दूसरी ओर कई लोगों ने दावा किया कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और उनका बेबी बंप दिख रहा है।
वही अब कियारा के इन तस्वीरों पर फैंस जमकर सवाल पूछते भी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- कियारा प्रेग्नेंट है क्या? तो वही एक यूजर ने लिखा है की- ‘लगता है सिद्धार्थ मल्होत्रा को बताना पड़ेगा’, वही एक एक यूजर ने तो यह तक कह दिया की- ‘कियारा मुझे ही प्रेग्नेंट लग रही है या किसी और को भी?’ ज्यादातर लोगों ने उनके बेबी बंप को नोटिस किया। हालांकि, कियारा प्रेग्नेंट हैं या नहीं। ये तो एक्ट्रेस ही बता सकती हैं।
बता दे की हाल ही में कार्तिक-कियारा की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल दिख रहे हैं। ऐसे में 29 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। वही अब फिल्म परदे पर क्या कमाल दिखाती है, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।