आखिर क्यों रो पड़े महानायक अमिताभ बच्चन 'केबीसी 9' के सेट पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों रो पड़े महानायक अमिताभ बच्चन ‘केबीसी 9’ के सेट पर

NULL

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 9 सोनी टीवी पर आ रहा है। कुछ ही समय पहले शुरू हुआ है केबीसी 9। केबीसी के हर सीजन में हर किसी की जिंदगी को बदला है। जितने भी लोग केबीसी के सीजन में आए हैं उन सब की किस्मत और जिंदगी को केबीसी ने बदला है।

2 180

इन सभी लोगों की जिंदगियों को बदले हुए केबीसी के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सामने दिखा है। अमिताभ बच्चन शुरू से ही केबीसी के साथ जुड़े हुए हैं। वह हमेशा से ही केबीसी के साथ हिस्सा बने हुए हैं।

3 131

अमिताभ बच्चन को हमेशा से ही अपनेे फैन्स का काफी प्यार और स्पोर्ट मिला है। केबीसी के इस सीजन में भी उनके कर्ई सारे फैन्स आए हैं। अमिताभ बच्चन ने केबीसी के इसी मंच पर कई सारे लोगों की जिंदगी को बदलते हुए देखा है।

4 112

केबीसी के सेट से अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो को शेयर किया है। अमिताभ बच्चन की इस तस्वीरें में उनकी आंखें नम नजर आ रही हैं। अमिताभ ने अपनी इस तस्वीर के साथ लिखा है, ”आप सभी के पलों के लिए धन्यवाद।”

अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर से और मैसेज को पढऩे के बाद यही पता चला रहा है कि इस सीजन में भी अमिताभ बच्चन ने काफी सारे लोगों की जिंदगियों को बदला है और उनकी परेशानियों को सुना है, जाना है, समझा है औैर जब वह लोग इस खेल में कुछ अच्छी रकम जीती हैं तो वह भी उनके साथ खुश हुए हैं।

6 60

अमिताभ बच्चन ने इस सीजन में अपने फैन्स के दिल में अपने लिए काफी प्यार भी देखा है। आपको बता दें कि शो ने शुरू होते ही छोटे पर्दे के कर्ई सारे टॉप शोज को टीरआपी के मामले में पीछा छोड़ा है।

7 51

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।