बॉलीवुड के इस वक़्त के चर्चित कपल कहे जाने वाले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आए दिन मीडिया के हेडलाइन्स में बने हुए हैं। कपल के सगाई को भले ही अब काफी वक़्त बीत चूका हैं। लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल होती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी बीच हाल ही में कपल के सगाई की कुछ इनसाइड वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी। लेकिन अब ना जाने क्यों फोटोग्राफर को इस वीडियो को ही डिलीट करना पड़ा हैं।
दरअसल एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें राघव ये कबूल कर रहे हैं कि उन्होंने सगाई के पहले अपनी नाक की सर्जरी कराई थी। ये बात तब सामने आई जब राघव-परिणीति की सगाई की वीडियोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर ने एक वीडियो पोस्ट कर दी। उस वीडियो में राघव, परिणीति के किसी फैमिली मेंबर्स से बात कर रहे हैं। राघव कहते हैं कि उनकी नाक मां के जैसे थी, लेकिन उन्हें अपने पिता की नाक पसंद थी। इसलिए उन्होंने सर्जरी के जरिए अपनी नाक पिता के जैसे करा ली है।
पार्टी में मौजूद एक महिला राघव से पूछती है कि क्या आपने बॉडी के साथ कुछ कराया है। जवाब में राघव कहते हैं- हां आंटी मैंने अपना नोज जॉब कराई है। परिणीति इस दौरान राघव को टोकती नजर आ रही हैं कि चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं, आप ऐसी बातें मत कहिए। बता दे की अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही हैं। हालांकि ये वीडियो सही है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। फोटोग्राफर ने अपने साइट से ये वीडियो डिलीट कर दी है।
वही लोग जहां अभी तक इस कपल के सगाई से ही बाहर नहीं आ पाए है ऐसे में अब इनकी शादी की खबरे भी खूब तेज हो गयी हैं। जहां जहां अब ये दोनों की कपल अपनी शादी के डेस्टिनेशन की तलाश में उदयपुर पहुंच गए हैं।
यहां उन्होंने वेडिंग वेन्यू का दौरा किया। परिणीति उदयपुर के लीला पैलेस में रुकी हुई हैं जबकि उनके परिवार के सदस्य उदयविलास होटल में रुके हुए हैं। सूत्रों की माने तो उदयपुर के बाद परिणीति के जयपुर जाने की भी संभावना है।