आखिर क्यों सगाई से पहले Raghav Chadha ने कराई थी अपनी नाक की सर्जरी, खुलासा करने पर रोकती दिखी Parineeti Chopra - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों सगाई से पहले Raghav Chadha ने कराई थी अपनी नाक की सर्जरी, खुलासा करने पर रोकती दिखी Parineeti Chopra

बॉलीवुड के इस वक़्त के चर्चित कपल कहे जाने वाले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आए दिन मीडिया

बॉलीवुड के इस वक़्त के चर्चित कपल कहे जाने वाले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आए दिन मीडिया के हेडलाइन्स में बने हुए हैं। कपल के सगाई को भले ही अब काफी वक़्त बीत चूका हैं। लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल होती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी बीच हाल ही में कपल के सगाई  की कुछ इनसाइड वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी। लेकिन अब ना जाने क्यों फोटोग्राफर को इस वीडियो को ही डिलीट करना पड़ा हैं। 
1685266481 346109843 288596650179546 5963840803101851232 n
दरअसल एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें राघव ये कबूल कर रहे हैं कि उन्होंने सगाई के पहले अपनी नाक की सर्जरी कराई थी। ये बात तब सामने आई जब राघव-परिणीति की सगाई की वीडियोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर ने एक वीडियो पोस्ट कर दी। उस वीडियो में राघव, परिणीति के किसी फैमिली मेंबर्स से बात कर रहे हैं। राघव कहते हैं कि उनकी नाक मां के जैसे थी, लेकिन उन्हें अपने पिता की नाक पसंद थी। इसलिए उन्होंने सर्जरी के जरिए अपनी नाक पिता के जैसे करा ली है।
1685266496 347089380 620749676613419 1002949954509249404 n
पार्टी में मौजूद एक महिला राघव से पूछती है कि क्या आपने बॉडी के साथ कुछ कराया है। जवाब में राघव कहते हैं- हां आंटी मैंने अपना नोज जॉब कराई है। परिणीति इस दौरान राघव को टोकती नजर आ रही हैं कि चारों तरफ कैमरे लगे हुए हैं, आप ऐसी बातें मत कहिए। बता दे की अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही हैं। हालांकि ये वीडियो सही है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। फोटोग्राफर ने अपने साइट से ये वीडियो डिलीट कर दी है। 
1685266594 347832258 620737956395175 4723579083583536129 n
वही लोग जहां अभी तक इस कपल के सगाई से ही बाहर नहीं आ पाए है ऐसे में अब इनकी शादी की खबरे भी खूब तेज हो गयी हैं। जहां जहां अब ये दोनों की कपल अपनी शादी के डेस्टिनेशन की तलाश में उदयपुर पहुंच गए हैं। 
1685266617 346675091 160396396981617 5536056235717886979 n
यहां उन्होंने वेडिंग वेन्यू का दौरा किया। परिणीति उदयपुर के लीला पैलेस में रुकी हुई हैं जबकि उनके परिवार के सदस्य उदयविलास होटल में रुके हुए हैं। सूत्रों की माने तो उदयपुर के बाद परिणीति के जयपुर जाने की भी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।