आखिर क्यों सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज पोस्ट करती है Janhvi Kapoor, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोज पोस्ट करती है Janhvi Kapoor, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव रहती है, ये बात तो किसी से भी छिपी नहीं है।

जाह्नवी कपूर का
नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री की हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। जाह्नवी
एक के बाद एक फिल्मों में बेहतरीन रोल निभाकर लोगों की खूब तारीफें बटोर रही है।
बीतें कई दिनों से जाह्नवी अपनी फिल्म ‘मिली’ को लेकर सुर्खियों में बनी रही। ये फिल्म
4 नवंबर को सिनेमाघरों में
रिलीज हो गई है, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इसी फिल्म
के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी ने अपनी सोशल मीडिया प्रेजेंस को लेकर एक ऐसा खुलासा
किया जिसे जानकर अब हर कोई हैरान है।

1667882922 277252583 655949628816747 8724240903789652327 n

जाह्नवी कपूर
सोशल मीडिया पर कितनी एक्टिव रहती है, ये बात तो किसी से भी छिपी नहीं है। आए दिन जाह्नवी
की कोई न कोई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती रहती है, जिस पर उनके फैंस भी जमकर अपना प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाते है। जाह्नवी की सोशल मीडिया पर
जबरजस्त फैन फ़ॉलोइंग है और वो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो पोस्ट
करती रहती है। इसके पीछे की वजह का भी अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है।

1667882935 209830885 214858643835138 4207336951465558632 n

दरअसल, फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी कपूर से जब सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज
पोस्ट करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वो सोशल मीडिया पर एंजॉय करने के
लिए फोटो पोस्ट करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी तस्वीरों के लिए ब्रांड्स
भी कोलेबोरेट करते हैं, जिसकी वजह से उनकी कुछ एक्सट्रा इनकम होती है।

1667882963 307960222 1072754086715901 3501298687814038700 n

जाह्नवी कपूर ने
इसके साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि वो इस एक्सट्रा इनकम का इस्तेमाल अपनी
ईएमआई भरने के लिए करती है। जाह्नवी का तो यहीं मानना है कि ब्रांड्स के साथ
कोलेबोरेट करके उन्हें फायदा हो रहा है, जिससे होने वाली कमाई से वो अपनी ईएमआई का
खर्चा उठा लेती है।

Janhvi Kapoor, Kriti Sanon, Priyanka Chopra and more Bollywood actresses  turn up the heat in plunging neckline outfits

जाह्नवी कपूर के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, जाह्नवी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेड माही’ , ‘बवाल’ और ‘बड़े
मियां, छोटे मियां’ में नजर आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।