आखिर क्यों अब KRK के आंखों में खटक रही Shehnaaz Gill की एक्टिंग, कहा- 'एक्टिंग का 'A' भी नहीं आता है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों अब KRK के आंखों में खटक रही Shehnaaz Gill की एक्टिंग, कहा- ‘एक्टिंग का ‘A’ भी नहीं आता है’

बॉलीवुड की बबली और क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली शहनाज़ गिल आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं

बॉलीवुड की बबली और क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली शहनाज़ गिल आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। दरअसल शहनाज ने अपने दम पर सिर्फ छोटे परदे पर ही नहीं बल्कि अब तो बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दी हैं। दरअसल हाल ही में शहनाज़ में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू किया हैं। ऐसे में फिल्म में शहनाज़ की एक्टिंग की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं,  लेकिन इसी बीच अपने विवादित ट्वीट्स और फिल्म रिव्यू के लिए मशहूर KRK यानी कमाल आर खान के आंखों में ना जाने क्यों शहनाज की एक्टिंग चुभने लगी हैं। 
1682848158 342748217 219419234057196 2566077288775168607 n
दरअसल KRK का नाम सुनते ही लोग उनके विवादित ट्वीट्स और सबसे अलग और हटके फिल्म रिव्यू को इमेजिन करना शुरू कर देते है।  KRK ने शायद ही किसी बॉलीवुड स्टार्स को ट्रोल नहीं किया होगा। सलामन खान, शाहरुख़ खान से लेकर अब  KRK की नजर शहनाज गिल पर भी आ टिकी हैं। जहां एक्ट्रेस की डेव्यू फिल्म में उनकी एक्टिंग देख  KRK अब जमकर मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1682848178 158412970 3721332947985004 1276361153974033507 n
दरअसल केआरके ने इस बार सलमान को टारगेट नहीं करते हुए उनकी फिल्म से डेब्यू कर रही शहनाज को निशाने पर ले लिया हैं। जहां अब कमाल आर खान ने शहनाज गिल की एक्टिंग का मजाक उड़ाया है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा- ‘क्या आपको लगता है कि शहनाज गिल ने कुछ ही सीन में भयानक अभिनय किया है? क्या आपको लगता है कि वह एक्टिंग का  ‘ए’ भी नहीं जानती है? हां के लिए लाइक और ना के लिए RT.’ कमाल आर खान का ट्वीट देखकर जहां शहनाज के फैंस नाराज हो गए हैं तो वहीं कुछ केआरके के समर्थन में दिख रहे हैं। 
1682848238 1
1682848247 342904398 610176014468405 8503152518931369728 n
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘फिल्म ना चलने का कारण ही ये है कि बेरोजगार वेले आर्टिस्ट को भर लिया फिल्म में। उन्हें फिल्म में मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा या नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे नहीं मिले.’ 
1682848277 275383557 858303981709768 521253239625805855 n
बता दे की है केआरके हमेशा ही इस तरह के विवादित ट्वीट्स करते रहते हैं। जहां केआरके ने इससे पहले सलमान खान की फिल्म को लेकर भी खूब बुरा-भला कहा था। जिसके लिए केआरके जमकर ट्रॉल्लिंग के भी शिकार हुए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।