आखिर आज भी इतना क्यों डरती है स्कूल में मिली सजा से आलिया भट्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर आज भी इतना क्यों डरती है स्कूल में मिली सजा से आलिया भट्ट

NULL

आपको भी ऐसे कई किस्से याद होंगे जब आपको बचपन में कभी स्कूल या घर में कड़ी डांट पड़ी होगी क्योंकि ऐसा होना नामुमकिन है की किसी बच्चे ने अपने बचपन में शैतानियां नहीं करी हो और उसे सजा या डांट – फटकार न मिली हो। आपको ऐसा लगता होगा कि हमारे चहेते बॉलीवुड सितारों को ऐसी स्थित का सामना नहीं किया होगा। लेकिन सच्चाई तो यह है कि वे भी इन सबसे अछूते नहीं रहे हैं।

1 444आपको लगता होगा कि बड़े परिवार के होने के कारण बॉलीवुड सितारों को खास तरजीह दी जाती होगी। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक इवेंट में इस बात का खुलासा किया था कि एक वक्त स्कूल के बाथरूम में सो जाने पर उन्हें भी पनिशमेंट दी गई थी। आइए जानते हैं कि वह वाकिया कैसे हुआ था?

2 281दरअसल एक इवेंट के दौरान जब आलिया भट्ट से उनके स्कूल के दिनों की बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अक्सर स्कूल में सो जाया करती थी। सोने पर कोई उन्हें कोई डिस्टर्ब ना करे, यह सोचकर वह स्कूल के बाथरूम में जाकर सो गई थी। जब टीचर ने उन्हें ढूंढना शुरू किया तो वॉशरूम में उन्हें सोया हुआ पाया। उस वक्त आलिया को एक हफ्ते तक क्लास रूम के डेस्क साफ करने की सजा दी गई थी।

3 212खैर आलिया भट्ट को तो स्कूल में डेस्क साफ करने की सजा मिली थी। लेकिन आजकल तो बच्चों के साथ और भी बुरा सलूक किया जाता है। केवल टीचर नहीं बल्कि कभी-कभी बच्चों के दोस्त और स्कूल स्टाफ भी बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इस से बच्चों की मानसिक स्थिति बिगड़ने लगती है।

4 193गुरूग्राम की घटना के बाद आजकल स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए सबसे सुरक्षित जगह स्कूल को हीं मानते हैं, लेकिन वहां भी अधिकतर बच्चों को बुरी तरह से ट्रीट किया जाता है।

5 124डांट खाने के डर से अधिकतर बच्चे उस बात को अपने तक ही सीमित रख लेते हैं और उसे घर पर नहीं बताते हैं। जो एक अच्छा संकेत नहीं है। इसलिए पैरेंट्स और गार्जियंस को चाहिए कि वह बच्चे की हर एक्टिविटी और जेस्चर पर नजर रखें ताकि उनका बच्चा अपने बचपन को अंधेरों में ना खो दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।