आखिर क्यों 'Harsh Limbachiyaa' ने 'Bharti Singh' को बताया एक ‘खौफनाक औरत’, फादरहुड छीनने का भी लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों ‘Harsh Limbachiyaa’ ने ‘Bharti Singh’ को बताया एक ‘खौफनाक औरत’, फादरहुड छीनने का भी लगाया आरोप

हाल ही में लाफ्टर क्वीन के नाम से फेमस भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने अपने

टीवी जगत की ‘लाफ्टर क्वीन’ कही जाने वाली भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके राइटर पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) 3 अप्रैल 2022 को पहली बार माता-पिता बने थे, कपल ने अपने घर एक बेहद ही प्यारे से बेटे का स्वागत किया था। जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य लिंबाचिया रखा। 
1680768013 bharti 1680537183625 1680537183877 1680537183877
कपल बेटे को प्यार से गोला बुलाता है और वो वाकई हैं भी एक दम गोल-मटोल और प्यारा। 3 अप्रैल 2023 को उनके बेटे गोला एक साल के हो गया। इस खास मौके पर भारती और हर्ष ने एक बेहद ही शानदार पार्टी ऑर्गनाइज़ की थी, जहां कई सेलेब्स गोआल को ब्लेस्सिंग्स देने पहुंचे थे। इस दौरान भारती के बेटे को खूब सारे तोहफे भी मिले। 
भारती ने की गोला के गिफ्ट्स की अनबॉक्सिंग
1680768201 screenshot 5
भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आये दिन अपने न्यू-न्यू यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ हर मोमेंट को शेयर करती रहती हैं। हाल में अपने एक लेटेस्ट व्लॉग में भारती ने बेटे गोला को मिले हुए सभी बर्थडे गिफ्ट्स की झलकियां भी दिखाईं। भारती ने बेटे के गिफ्ट्स की अनबॉक्सिंग की और दिखाया कि उन्हें क्या-क्या मिला। गोले को खिलौने वाली ढेर सारी गाड़ियां, चॉपर, ट्रेन, टेबल-कुर्सी, स्टॉलर और कपड़े भी मिले। साथ ही भारती ने बताया कि गोला को मुन्ना ने सोने की चेन गिफ्ट की हैं जो बेहद ही सुंदर हैं। 
गोला को बर्थडे गिफ्ट में मिली सोने की चेन
1680768207 screenshot 7
भारती ने अपने इस लेटेस्ट वीडियो में खुलासा किया कि वह गोला का अगला बर्थडे सीधे उनके 5 साल की उम्र में ही सेलिब्रेट करने वाली थीं, लेकिन गिफ्ट्स देखकर अब वह हर साल बर्थडे मनाएंगी और उन्हीं को बार-बार बुलाएंगी, जिन्होंने ये गिफ्ट्स दिए, मतलब जिन्होंने कपड़े दिए हैं। साथ ही भारती ने ये भी कहा कि उनके गोला के लिए कपड़े कम पड़ जाते हैं। गोला अपने गिफ्ट्स देखकर काफी खुश भी नज़र आ रहा हैं। भारती ने गोला की तरफ से सभी गेस्ट को थैंक्यू भी बोला। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उम्मीद है कि सभी को उनका रिटर्न गिफ्ट पसंद आया होगा। 
हर्ष का फूटा भारती पर गुस्सा 

इसके बाद भारती के पति हर्ष लिंबाचिया की भी व्लॉग में एंट्री होती है और वह भारती पर बहुत गुस्सा करते दिखाई देते हैं। हर्ष कहते हैं कि उन्होंने वादा किया था कि वह उनके साथ ही सभी गिफ्ट्स की अनबॉक्सिंग करेंगी, लेकिन उन्होंने उनके बिना ही ये कर लिया। हर्ष ने कहा कि भारती ने पिता होने का काम भी खुद ही संभाल लिया है। जिसके बाद गुस्से से भरे हर्ष ने भारती को ‘खौफनाक औरत’ भी बताया। उन्होंने भारती पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनका फादरहुड छीन लिया है। हालंकि ये सब नोक-झोक सिर्फ मज़ाक में ही दोनों के बीच हो रही थी लेकिन फिर भी दोनों का ये व्लॉग बेहद ही मज़ेदार था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।